बंगाल में राहुल ने मोदी, ममता पर निशाना साधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बंगाल में राहुल ने मोदी, ममता पर निशाना साधा

rahul-gandhi-attack-modi-mamta-in-malda
मालदा (पश्चिम बंगाल), 23 मार्च, पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों पर हमला बोला।  गांधी ने मोदी और ममता पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। मोदी पर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केवल अमीर लोग...अपने घरों के बाहर चौकीदार रखते हैं, किसानों और गरीबों के घर चौकीदार नहीं होते। वह (मोदी) नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भ्रष्ट और भगोड़ों के चौकीदार हैं।’’  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘‘वह किस तरह की सरकार चला रही हैं जहां केवल उन्हें बोलने का अधिकार है, किसी और को नहीं।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीते कई सालों में बंगाल में कुछ नहीं बदला। ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने भी अपने वादे पूरे नहीं किये।’’  गांधी ने कहा कि वाममोर्चे की सरकार में लोगों को निशाना बनाया जाता था और आतंकित किया जाता था और ममता बनर्जी सरकार के तहत भी यह जारी है। एक समय कांग्रेस का गढ़ रही उत्तर मालदा सीट पर गांधी की रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी को बड़े पैमाने पर दलबदल का सामना करना पड़ रहा है। उसे हाल में झटका उस समय लगा जब उसकी वर्तमाऩ सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। नूर का नाम लिये बिना गांधी ने कहा कि उन्होंने ‘‘पार्टी छोड़कर आपको धोखा दिया है’’। गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी को वोट देने की अपील की। गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह न्यूनतम आय गारंटी योजना लेकर आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: