अरुण कुमार (आर्यावर्त) सहरसा जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कानून को धत्ता बताते हुए अपराधी सरेआम हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला सदर थाना इलाके की है।जहां अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम दंत चिकित्सक डॉ किशोर कुमार भास्कर उर्फ आलोक की उनके कार में ही गोली मार कर हत्या कर दी।बताया जाता है कि डॉ किशोर कुमार भास्कर बैजनाथपुर के खजूरी गांव के रहने वाले थे।मंगलवार की शाम वह अपनी कार में सवार होकर अपने ससुराल कटिहार के कुमरी गांव जा रहे थे।तभी अज्ञात अपराधियों ने बैजनाथपट्टी एवं रणक्षेत्र के बीच गोली मार कर हत्या कर दी।कार बीच सड़क पर काफी देर तक रूकी देखकर लोगों को शक हुआ,जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो पाया की एक व्यक्ति कार के स्टेयरिंग पर औंधे मुंह पड़ा हुआ है।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया,तो वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पिछली सीट पर ही गिरी हुई पाई गई।हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।डॉ किशोर कुमार भास्कर संत नगर में ही कई सालों से रह रहे थे।10 मार्च को उनके 11 महीने के एकलौते बेटे की मौत बीमारी से हो गई थी,जिसके बाद उनकी पत्नी मायके चली गई थी।मंगलवार को वे भी अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे।किन्तु अपराधियों ने होली के पूर्व ही उनकी जान ले ली।बिहार में अपराध इस कदर बढ़ते जा रहा है,किन्तु सरकार और प्रशासन को पता नहीं क्यों ये दोनों ही अपराध खत्म करने की बात तो दूर कम भी नहीं करने में सक्षम दिख रहे हैं।
बुधवार, 20 मार्च 2019
सहरसा : बिहार में अपराधियों का बढ़ता हुआ ताण्डव।
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें