वाशिंगटन/सोल, 03 मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि उत्तर कोरिया का परमाणु हथियारों के साथ कोई आर्थिक भविष्य नहीं है। श्री ट्रंप ने शनिवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन काॅन्फेरेंस में कहा, “अगर उत्तर कोरिया समझौता करता है तो आर्थिक रूप से उसका अविश्वसनीय और शानदार भविष्य होगा लेकिन परमाणु हथियारों के साथ उसका कोई आर्थिक भविष्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंध ‘बहुत, बहुत मजबूत” लग रहे थे। इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि अमेरिका और दक्षिण काेरिया ने दोनों देशों के बीच संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर होने वाले सैन्य अभ्यास को समाप्त करने पर सहमत हो गये हैँ। बयान के अनुसार पेंटागन के कार्यवाहक प्रमुख पैट्रिक शनहान ने शनिवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ बातचीत की और दोनों अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अनुकूल बनाने पर सहमत हुये।
रविवार, 3 मार्च 2019
उ: कोरिया का परमाणु हथियारों के साथ आर्थिक भविष्य नहीं : ट्रंप
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें