मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 24, मार्च, मधुबनी: जिला निर्वाचन कार्यालय,मधुबनी के स्वीप कोषांग के अंतर्गत चलाए जा रहे व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को आगे बढ़ाने में युवाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। धर्मेन्द्र कुमार,दीक्षा कुमारी , विकास कुमार, अपर्णा कुमारी, सरिता कुमारी,सपना कुमारी, षिल्पि सोनाली, अभिषेक आकाष,आकाष कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, आदित्य रंजन, षुभम कुमार जैसे नौजवानों ने स्वीप की गतिविधियों में वोलेन्टियर्स के रूप में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने की इच्छा जतायी। इनका कहना था कि देष के बहुआयामिक विकास के लिए व्यापक एवं नैतिक मतदान का होना अति आवष्यक है। अतः एैसे प्रयास को हम सभी समर्थन करते है और मतदाता जागरूकता के हर कदम में वे जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी का सहयोग करेंगे। छात्र-छात्राओं के दो समूहों के द्वारा रविवार को भूप नारायण सिंह काॅलोनी के कई घरों में जनसंपर्क किया गया और लोगों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करते हुए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। तत्पष्चात जिला निर्वाचन कार्यालय,स्वीप कोषांग के सदस्य वाट्सन उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में मतदान कर्मियों के बीच दिव्यांग मतदाताओं के प्रति संवेदनषीला जागृत करने पहुंचे। उन्होंने प्रषिक्षण केन्द्र में उपस्थित मतदान कर्मियों को संकल्प भी दिलाया। मतदान कर्मियों ने जिले में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।
रविवार, 24 मार्च 2019
मधुबनी : स्वीप कोषांग के सदस्यों के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें