मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मंगलवार को राम कृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय "लोकतंत्र का इतिहास और भारत’’था। इस विषय पर कई वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कनकलता,अंजली कुमारी,सोनू झा,आदित्य रंजन,आकाश कुमार गुप्ता,धमेन्द्र कुमार,पूजा कुमारी,रविशंकर,प्रेमलता,मिंटू कुमार,शिवशंकर इत्यादि ने हिस्सा लिया। वक्ताओं के द्वारा अपने संबोधन में लोकतंत्र के विकास में भारतीय संदर्भ पर पूरा प्रकाश डाला गया। प्रथम पुरस्कार के दो विजेता हुए। जिसमें अंजली कुमार,और शिवशंकर के नाम है। वहीं द्वितीय स्थान पर कनकलता तथा तृतीय स्थान पर आदित्य रंजन को चयनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो0 प्रकाश नायक,प्रो0 राहुल मनहर,प्रो0 बरखा अग्रवाल के साथ स्वीप कोषांग के डाॅ0 अभिषेक कुमार समेत अन्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकृष्ण महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के प्रभारी डाॅ0 प्रकाश नायक ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा जिले में व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने में काॅलेज के छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहेगा।
मंगलवार, 26 मार्च 2019
मधुबनी : स्वीप कोषांग के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें