अरुण कुमार (आर्यावर्त ) "द-सूटकेस" फ़िल्म फेस्टिवल के लिये निर्माणाधीन फ़िल्म है,जिसका शूटिंग पिछले 18 मार्च 2019 से लागातार पटना,बरौनी ज़ीरो-माइल,बेगूसराय में आज सम्पन्न हो पूरी टीम में से कुछ कलाकारों सहित एडिटिंग, डबिंग के लिये मुम्बई प्रस्थान किया।इस फ़िल्म के कथाकार "बिट्टू सिंह"हैं और पटकथा एवं निर्देशन "सचिन सिंह" ने किया है।यह फ़िल्म बिहार की सच्ची घटना पर आधारित है।यह फ़िल्म 18 से 20 मिनटों की है।इसमें कथाकार और संवाद को कुछ इस प्रकार लेकर लिखा और फिल्माया गया है कि मात्र 18/20 मिनटों में अपहरण, हत्या के साथ-साथ लव जिहाद को भी बड़ी ही खूबसूरती से रखा गया है।एक बच्चे का अपराधियों द्वारा अपहरण करने के बाद फिरौती का माँग करना और माँग पूरी करने के बाद भी उस बच्चे की हत्या कर देना, साथ ही हिन्दू लड़की को लव जिहाद में फांसकर मुस्लिम धर्म अपनाने को बाध्य करने आदि पर करारा प्रहार किया गया है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हिन्दू लड़की की भूमिका में अंजली,मुस्लिम लड़का की भूमिका में रितेश एस कुमार,पुलिस ऑफिसर की भूमिका में वॉलीवुड चरित्र अभिनेता अरुण शाण्डिल्य एवं बेगूसराय के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जिन्होंने बिहार और गुजरात आदि क्षेत्रों में काफी चर्चित राह चुके बबलू आनन्द उर्फ बबलुआ मात्र इन्ही चारों कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमनेवाली फ़िल्म फेस्टिवल के दौर से गुजरने के बाद दर्शकों के बीच शीघ्र ही प्रदर्शित होनेवाली है।इस फ़िल्म के डीओपी संजीव सचदेवा हैं एवं मेकअप रवि चंद्रवंशी का है।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019

आल्टर मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति द-सूटकेस
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
Newer Article
मधुबनी : बिहार दिवस 2019 खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
Older Article
बिहार : नीतीश सरकार के शराबबंदी का कानून के रक्षक ने खुद धज्जियाँ उड़ा दी कानून की
मुंबई : कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने फिटनेस को अपनी ताकत बनाकर दिल जीता
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मुंबई : श्रिया पिलगांवकर की अगली भूमिका आपको चौंका देगी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मुंबई : बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म 'शांतिनिकेतन' के प्रदर्शन से उत्साहित हैं नंदा यादव
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें