पटना (आर्यावर्त संवाददाता) लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में शामिल राज्य के झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया व खगडिया लोकसभा के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन का काम आरंभ हो जाएगा। इन क्षेत्रों में नामांकन 4 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे। पांच अप्रैल को स्क्रुटनी व 8 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में चुनाव को लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार डॉ एच आर श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बुधवा को सहरसा में संपन्न हुई। जिसमें चुनाव से संबंधित जिलों केडीआईजी, आईजी,डीएम एसपी प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई अधिकारी शामिल हुए। लॉ एंड आर्डर को लेकर श्री सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा जैसे रिवराइन इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है तथा लंबित वारंटों के निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मतदान प्रभावित करने वाले तत्वों को चिह्नित कर ऐसे लोगों पर धारा 107 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुराने वारंटों पर कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में अबतक कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपये की जब्ती हुई है।
बुधवार, 27 मार्च 2019
बिहार : तीसरे चरण के लिए कल से नामांकन, चुनाव आयोग ने की अधिकारियों के साथ बैठक
Tags
# चुनाव
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें