पटना (आर्यावर्त संवाददाता) लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में शामिल राज्य के झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया व खगडिया लोकसभा के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन का काम आरंभ हो जाएगा। इन क्षेत्रों में नामांकन 4 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे। पांच अप्रैल को स्क्रुटनी व 8 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में चुनाव को लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार डॉ एच आर श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बुधवा को सहरसा में संपन्न हुई। जिसमें चुनाव से संबंधित जिलों केडीआईजी, आईजी,डीएम एसपी प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई अधिकारी शामिल हुए। लॉ एंड आर्डर को लेकर श्री सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा जैसे रिवराइन इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है तथा लंबित वारंटों के निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मतदान प्रभावित करने वाले तत्वों को चिह्नित कर ऐसे लोगों पर धारा 107 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुराने वारंटों पर कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में अबतक कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपये की जब्ती हुई है।
बुधवार, 27 मार्च 2019

बिहार : तीसरे चरण के लिए कल से नामांकन, चुनाव आयोग ने की अधिकारियों के साथ बैठक
Tags
# चुनाव
# बिहार
Share This
Newer Article
भारत ने अंतरिक्ष में सटीकता के साथ लक्ष्य भेदने की क्षमता हासिल की : डीआरडीओ प्रमुख
Older Article
बिहार :दूसरे चरण में 70 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य, बांका से सबसे अधिक 20 उम्मीदवार
पटना : इफ्तार पार्टी में शामिल हुए प्रशांत किशोर
आर्यावर्त डेस्कMar 19, 2025पटना : लड़का 9वीं पास भी नहीं किया फिर भी उसे राजा बनाना चाहते हैं
आर्यावर्त डेस्कMar 19, 2025मधुबनी : डीएम ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण।
आर्यावर्त डेस्कMar 19, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें