बिहार : आज होगी भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 मार्च 2019

बिहार : आज होगी भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी

today-bjp-will-annonce-candidate
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इसका ऐलान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही है। 10 राज्यों में टिकट को लेकर इस बैठक में चर्चा चल रही है। बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड, कर्नाटक,ओडिशा,राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची चल रही है।बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,जेटली समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। एक तरफ जहां तमाम दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का एलान का दौर तेज हो गया है,वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई लिस्ट नहीं आई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। बता दें कि बीजेपी इसी हफ्ते में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला ले लेगी। नामों की घोषणा के बाद ही पार्टी के स्टार प्रचारकों का दौरा पूरे देश में शुरू हो जाएगा और प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जाएगा।पार्टी ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार की सघन रणनीति बना रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं: