अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया राजेंद्र पुल के निकट एनएच 31 पर रविवार की देर रात ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने और विरोध करने पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर कुख्यात बिहारी महतो समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस ने अपराधी के पास से लूटी गई 5 मोबाइल 2400 रुपये नगद, एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।चकिया ओपी के सिमरिया पुल के निकट अपराधियों ने कई चालकों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना के दौरान विरोध करने पर एक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया था।इस घटना ने पुलिस की बेचने बढ़ा दी थी।एसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।लूटेरा गिरोह के सरगना बिहारी महतो व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में तीन चोरों को गिरफ्तार किया।उसके पास से चोरी किया गया पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है।सदर डीएसपी राजन सिंह ने बताया कि ट्रक चालक से लूट पाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार, 20 मार्च 2019
बेगुसराय : ट्रक लूटेरा गिरोह का सरगना"बिहारी महतो" दो साथियों सहित गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें