किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा-शषांक भार्गव
विदिषाः विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ आभार यात्रा के दूसरे चरण में ग्राम घाट पिपरिया, निमखिरिया, जंबार, टिगरा, सेमरा, गुरारिया लष्करपुर, बागरी, करई पहुॅचे। इस दौरान विधायक व कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र युवाओं एवं किसानों ने विधायक एवं उनके साथियों का गर्मजोषी से स्वागत किया। ग्राम बागरी में उपस्थित ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के किसी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मध्यप्रदेष के किसान कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता पर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 2 लाख तक कर्जमाफी, बेटी के व्याह पर 51 हजार की मदद, सामाजिक सुरक्षा पेंषन की राषि 300 से बढाकर 600रू कर दी, कृषि व घरेलू बिजली बिल आधा करने का वचन पूरा किया है। सरकार को खाली खजाना मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों को समृद्ध करने के लिए गेहॅू पर 160रू प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राषि की घोषणा की है। किसानों के आर्थिक हालात सुधारने के लिए म.प्र. सरकार वचनबद्ध है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज कपूर, रतनसिंह यादव, नीतेष राजा यादव, नरेन्द्र रघुवंषी, ब्लाॅक अध्यक्ष दीवान किरार, प्रकाष दुबे, परमालसिंह, साबन चैबे, पर्वतसिंह यादव, जालमसिंह लोधी, राहुल गुर्जर, नारायण पाल, रामस्वरूप तिवारी, बदनसिंह गुट्टी, शहजाद खाॅ मुन्ने भाई, अषोक तिवारी, कमलेष लोधी, कमलेष पटेल, राधे महाराज सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें