कर्जमाफी योजना को लेकर किसान भाई भ्रमित ना हांे-शषांक भार्गव
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम बडैयाखेडा, वामनखेडा हरूखेडी पहो, पडरिया, जमाल्दी, इकोदिया, खम्मूखेडी, हिरनौदा पहुॅचे और जनता का आभार प्रकट किया। ग्रामवासियों को म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व उनकी समस्याएॅ सुनीं। ग्राम खम्मूखेडी में ग्रामवासियों की संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि म.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसानों को 2 लाख तक की कर्ज माफी का वचन पूरा किया है। जय किसान फसल कर्ज माफी योजना को लेकर विपक्षी दल के लोग किसानों को भ्रमित कर रहें है। किसान भाई उनके बहकावे में ना आएं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिन किसानों ने कर्ज माफी योजना के फार्म जमा किए है तीसरा चरण पूरा होने तक हर हाल में उनकी 2 लाख रू तक की कर्जमाफी होगी। अगर कोई भी पात्र किसान कर्ज माफी से वंचित रहा तो आप जिस चैराहे पर जो सजा देगें मैं भुगतने को तैयार हॅू। मोदी जी की तरह मुझे ढॅूढने की आवष्यकता नही है। मैं पूरे समय विदिषा की जनता के बीच ही मौजूद रहता हॅू। इस दौरान नरेन्द्र रघुवंषी, प्रकाष दुबे, अजयसिंह रघुवंषी, सुजानसिंह राजपूत, पर्वत यादव, श्रवण दांगी, ललित शर्मा, प्रकाष रघुवंषी, हिमांषु लोधी, चक्रेष रघुवंषी, वीरेन्द्र दांगी, षिवेन्द्र राजपूत, कैलाष साहू, टीकमसिंह, हेमंत राजपूत, गोलू सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।
शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा होली एवं रंगपंचमी को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 21 मार्च दिन गुरूवार को होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से सम्पूर्ण दिवस एवं 25 मार्च दिन सोमवार रंगपंचमी को सायंकाल पांच बजे तक सम्पूर्ण मदिरा विक्रय एवं परिवहन निषिद्व किया जाता है। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें