विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मार्च

विदिशा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य-शषांक भार्गव

vidisha-news-26-march
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम बराखेड़ा, ककरूआ, इमलिया, बंधेरा, बेहलोट, रुसल्ली,  धतूरिया, कराखेड़ी, मिर्जापुर पहुॅचे और जनता का आभार प्रकट किया। ग्रामवासियों को म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व उनकी समस्याएॅ सुनीं।  विधायक शशांक भार्गव द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर क्षेत्र के ग्रामीणजनों एवं किसानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र विदिशा का समग्र विकास एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे जो सहयोग, स्नेह, आशीर्वाद प्रदान किया है उसके प्रति में सभी का आभारी हूं, एक सच्चे जनसेवक के रूप में जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य, उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की स्थिति मैं किसी भी प्रकार के भ्रम में ना आए, वचनपत्र के अनुसार पात्र किसान का कर्ज माफ होगा, आगामी खरीदी केंद्रों की व्यवस्था एवं खरीदी केंद्रों पर होने वाली व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, किसान गेहूं, चना, मसूर की उपज सुविधा से केंद्रों पर विक्रय कर सके इस बात का पूरा ध्यान हमारी सरकार द्वारा रखा जाएगा कांग्रेस की सरकार माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में वचन पत्र अनुसार हर वचन को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है। इस दौरान नरेंद्र पीतलिया, राकेश कटारे, मनोज कपूर, नरेंद्र रघुवंशी, बसंत पीतलिया, दीवान किरार, अनुज लोधी, मनोज जैन, प्रकाश दांगी,सुनील रघुवंशी, यशपाल रघुवंशी, राजेंद्र दांगी, राजू दांगी जसवंत यादव,तोरणसिंह सरपंच, शक्तिसिंह मीना, राजेश सरपंच सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।  

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ने के लिए एसएमएस करें या कॉल करें

लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: