सिचाॅई सहित अन्य क्षेत्र में कृषकों को सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये हम प्रयासरत हैं : शषांक भार्गव
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम कुॅआखेडी, मेहरखेडी, पडरात, चिडोरिया, खाईखेडा, रूसल्ला, मदनखेडी, धारूखेडी, करैयाखेडा आदि ग्रामों का दौरा कर ग्राम वासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया,उन्होने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सिचाॅई सुविधा विहीन क्षेत्र में सिचाॅई सुविधा उपलब्ध करायेगे,इस हेतू मकोडिया बाॅंध की स्वीकृति हमारा प्रथम लक्ष्य हैं, इसके अलावा स्टापडेमो के माध्यम से भी सिचाॅंई की सुविधा हेतू हम प्रयासरत् हैं, खरीदी केन्द्रो की सुविधा के बारे में एवं कर्जमाफी सहित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की काॅंग्रेस सरकार जनकल्याणकारी कार्यो के साथ ही किसान मजदूरों के हित में सदैव तत्पर हैं, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र पीतलिया, मनोज कपूर, दीवान किरार, अनुज लोधी, डॉ राजेंद्र सिंह दांगी, नन्दकिशोर शर्मा, राजकुमार, मोहरसिंह रघुवंशी, मलखान सिंह, सोनू राजपूत आदि सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें