- ---आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं जीविका की दीदीयों के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 19,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर मतदाताओं में अधिक-से-अधिक मतदान करने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी(आई0सी0डी0एस0), डाॅ रष्मि वर्मा, डी0पी0एम0, जीविका,डाॅ ऋचा गार्गी,प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित समेत कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सेविकाओं एवं जीविका की दीदीयों ने हिस्सा लिया। रैली कार्यक्रम के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं अन्य वैसे मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते है,उन्हें जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग की टीम के द्वारा जिले के वैसे सभी मतदान केन्द्रों जहां विगत लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत काफी कम रहा है,वहां विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला के स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी0 आईकन मो0 सम्स आलम खान एवं जिला निर्वाचन आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा भी जिले के सभी अनुमंडलों में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। जागरूकता रैली सेविकाओं के द्वारा वाटसन से जलधारी चैक होते हुए आॅफिसर काॅलोनी होते हुए पुनः वाट्सन उच्च को वापस आयी। वहीं जीविका की दीदीयों के द्वारा निकाली गयी रैली थाना चैक होते हुए स्टेषन चैक होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर को वापस आयी। रैली में शामिल महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन को लेकर नारेबाजी भी की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें