दुमका (अमरेन्द्र सुमन) यज्ञ मैदान दुमका में दिन मंगलवार को ’विजय संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा प्रत्याशी सुनील सोरेन, दुमका ,लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, कृषि मंत्री व सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह, श्रम मंत्री व मधुपुर से विधायक राज पलिवार, पूर्व प्रत्याशी जरमुण्डी विस क्षेत्र देवेन्द्र कुँवर, नित्यानंद झा उर्फ बाटुल झा, शिवधन मुर्मू, अमरेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिलाध्यक्ष निवास मंडल, अमिता रक्षित, सोनी हेम्ब्रम, व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद थे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी के पिछले पाँच वर्षों में किये गए कार्यों से देश की जनता पुनः श्री मोदी को पीएम बनाने के लिये कृतसंकल्पित है। श्री सोरेन ने कहा कि एक सेवक के रुप में दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिये लगातार कई वर्षों से जो सपने उन्होंने संयो रखे हैं उन सपनांे के फलीभूत होने का अवसर आ गया है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिये वर्ष 2014 में हुए चुनाव में वे हारे नहीं थे बल्कि जबरन उन्हें झामुमों ने अपने प्रभाव से हराने का काम किया। उन्होंने कहा तीसरी मर्तबा दुमका लोकसभा क्षेत्र से बतौर पार्टी प्रत्याशी वे खड़े हुए हैं। इस बार लोग पीएम नरेन्द्र मोदी के काम के आधार पर उन्हें वोट देेंगे। कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने बूथों की तैयारी प्रारंभ कर दें ताकि भाजपा का झंडा दिल्ली में लहराए। उन्होंने कहा झारखण्ड में बाप-बेटे की सरकार व वंशवाद ने अराजकता खड़ा कर दिया है जिसे समूल नष्ट करना जरुरी है। श्री सोरेन ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को लोकसभा के लिये प्रत्याशी बनाने का काम सिर्फ व सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज ही झामुमों को शिकस्त दे सकती हैं। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने सुनील सोरेन के लिये गाँव-गाँव कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिये कहा। कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा सुनील सोरेन से अच्छा प्रत्याशी और कोई हो नहीं सकता। नौजवान, उर्जावान व संघर्ष करने वाले ऐसे कर्मठ व्यक्ति को लोकसभा तक पहुँचाना हमारा दायित्व बनता है। मालूम हो लक्ष्मण गिलुआ को दुमका में इस कार्यक्रम के निमित्त जिम्मेवारी दी गई थी किन्तु किसी कारणवश वे दुमका नहीं पहुँच सके। श्रम मंत्री व मधुपुर के विधायक राज पालिवार ने कहा कि सुनील सोरेन में हिम्मत है, हौसला है और समर्पित होकर काम करने की क्षमता भी। ऐसे नौजवान ही इस क्षेत्र की समस्याओं से संसद को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा दुमका के कठपुतली सांसद शिबू सोरेन ने संसद में आज तक दुमका की समस्या को नहीं उठाया। उनके सांसद रहने से दुमका को जो फायदा पहुँचना चाहिए था, दुमका उससे वंचित रहा। इमरजेंसी को याद करते हुए काॅग्रेस की श्रीमती इन्दिरा गाँधी की सत्ता को नेस्तनाबूद करने वाले नेताओं को याद करते हुए कहा कि असंतोष की स्थिति में सत्ता से उन्हें बाहर रहना पड़ा था।
मंगलवार, 26 मार्च 2019
दुमका : वंशवाद से मुक्त कराना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी :सुनील सोरेन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें