मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से दिनांक 15.04.2019 सोमवार को लोक सभा के निर्वाचन के लिए तीन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,मधुबनी के समझ जमा किया गया है। जिसमें बद्री कुमार पूर्वे, पिता-स्व0 राम चरित्र पूर्वे उम्र-46 वर्ष, मुहल्ला-बंगलागढ़ फकिराना, नाका नं-02, पो0 लालबाग, थाना-ल0ना0मि0 विश्वविद्यालय प्रांगण, जिला-दरभंगा के द्वारा विकासशील इंसान पार्टी, अभिजीत कुमार सिंह, पिता-कैलाश सिंह, उम्र-58 वर्ष, ग्राम-पो0-नगवास, थाना- अरेड़, जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में तथा सुभाष चन्द्र झा, पिता-स्व0 सत्य नारायण झा, उम्र-50 वर्ष, ग्राम-मुरादपुर दुल्लाह, पो0 उमानगर, थाना-अहियापुर, प्रखंड-मुशहरी, जिला-मुजफ्फरपुर के द्वारा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया गया है। साथ ही दिनांक 15.04.2019 को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा नहीं किया गया है।
सोमवार, 15 अप्रैल 2019
मधुबनी : तीन अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किया नाम निर्देशन प्रपत्र
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें