दुमका : तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

दुमका : तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

advocate-training-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नालसा, दिल्ली व झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में न्याय सदन में तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन दिन सोमवार को हो गया।प्रशिक्षण समापन समारोह में अधिवक्ताओं को प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार व प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  प्रशिक्षण में 51 पैनल अधिवक्ता शामिल थे। तीन दिवसीय  प्रशिक्षण में अधिवक्तताओ को हिन्दू व मुस्लिम मैरेज एक्ट, शादी और विघटन एक्ट, पत्नी के संपत्ति का अधिकार कानून, महिलाओं की संपत्ति का अधिकार एवं  कानून तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न कानून से संबंधित जानकारियां दी गई। रिसोर्स पर्सन में फैमिली जज नलिन कुमार, डीजे वन तौफिकुल हसन, सीजेएम देवाशीष महापात्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष मिश्रा, प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव व  जितेन्द्र राम शामिल थे। इससे पहले  प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के चेयरमैन सह पीडीजे ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया था।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राधिकार सचिव निशांत कुमार की भूमिका काफी  सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं: