दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नालसा, दिल्ली व झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में न्याय सदन में तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन दिन सोमवार को हो गया।प्रशिक्षण समापन समारोह में अधिवक्ताओं को प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार व प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में 51 पैनल अधिवक्ता शामिल थे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अधिवक्तताओ को हिन्दू व मुस्लिम मैरेज एक्ट, शादी और विघटन एक्ट, पत्नी के संपत्ति का अधिकार कानून, महिलाओं की संपत्ति का अधिकार एवं कानून तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न कानून से संबंधित जानकारियां दी गई। रिसोर्स पर्सन में फैमिली जज नलिन कुमार, डीजे वन तौफिकुल हसन, सीजेएम देवाशीष महापात्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष मिश्रा, प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव व जितेन्द्र राम शामिल थे। इससे पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के चेयरमैन सह पीडीजे ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राधिकार सचिव निशांत कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही।
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019
दुमका : तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें