पटना,10 अप्रैल। महादलित रामकली देवी परेशान हैं।उसका पति विफन मांझी जेल में बंद है एक माह से।उनपर आरोप है कि वह शराब बेचते हैं। उनके पास से 45 लीटर महुआ दारू बरामद हुई है। रद्दी चुनने वाली रामकली देवी कहती हैं कि हमदोनों यानी पति-पत्नी रद्दी कागज चुनते हैं।दिनभर चुनने के बाद रद्दी बाजार में ले जाकर बेच देते हैं। ऐसा करके हम दोनों दो जून की रोटी जुगाड़ करते हैं।बेटी पार्वती देवी भी साथ देती हैं। आज चैती छठ है। महापर्व होने पर भी रद्दी चुनने गयी। इस पर छठ पर्व का असर नहीं पड़ा । अर्जुन की तरह ही कार्य कर रही हैं रामकली देवी ।अर्जुन को मछली की आंख पर नजर तो रामकली को पति को कैद से मुक्त कराने पर है। एक-एक पैसा जमा करके रामकली ने पांच हजार रूपए जमा कर रखी थीं।वह वकील साहब की झोली में डालकर आ गयी है।इतने से गिरफ्तार विफन मांझी को आदर्श कारा, बेऊर से मुक्त करवाना काफी नहीं है। वह दस हजार मांग कर रहा है। आज रद्दी कागज चुनकर और बेचकर घर जा रही थीं। पटना-दीघा मुख्य मार्ग पर स्थित आई. टी. आई. छात्रावास के सामने मौके पर रामकली देवी वजब बताती हैं कि कुछ दिन पूर्व दीघा पुलिस दीघा मुसहरी में शराब विरोधी मुहिम के तहत छापामारी करने आयी थी। इस दौरान विफन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे कहती हैं कि हमदोनों रद्दी कागज चुनकर आए थे। कुछ पैसा था तो थकावट दूर करने के नाम पर कुछ शराब पी रखा था। वह सोने ही जा रहा था कि दीघा पुलिस आ धमकी। उसे पकड़ लिया गया। अभी वह आदर्श कारा बेऊर में कैद हैं। रामकली देवी कहती हैं कि दीघा पुलिस ने मनमौजी ढंग से मेरे पति विफन मांझी पर आरोप गढ़ दी है। आरोप पत्र में एक नहीं पूरे 40 लीटर शराब बरामद लिखकर जेल भेज दिया है। इससे परेशान है विफन मांझी की पत्नी रामकली देवी। वह कहती है दीघा मुसहरी में एक शख्स में है जो मजे से महुआ दारू बनवाता है और महादलितों से बिक्री करवाता है।आजतक कभी भी वह शख्स गिरफ्तार नहीं किया गया है। आगे कहती है कि वकीव साहब को पांच हजार दिए हैं।पांच हजार कवारी खरीदने वाले से मांग की है।तब जाकर जमानत हो जाएगी।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019
बिहार : शराबबंदी के बावजूद भी दीघा थाना क्षेत्र में शराब बन रही है
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें