मुंबई 14 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट दबंग स्टार सलमान खान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली, सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बनाने जा रहे हैं। पहली बार सलमान और आलिया एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। आलिया ने सलमान के साथ अपने अनयूजअल पेयरिंग' पर बात की है। उन्होंने कहा कि इस कास्टिंग के पीछे एक कारण है। उन्हें भी नहीं लगता था कि यह कॉम्बिनेशन पॉसिबल है। आलिया ने बताया भंसाली के पास विजन है। लोग बहुत जल्दी जज करने लगते हैं। इस कास्टिंग के पीछे एक वजह है। मैं सलमान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। यह एक दिलचस्प सफर होगा और सलमान सच में बहुत दयालु हैं। दोनों की साथ में मैजिकल जोड़ी है और मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं। आलिया की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिषेक वर्मन निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
आलिया भट्ट दबंग सलमान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें