गिरिडीह 15 अप्रैल, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कोडरमा संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोडरमा में छह मई को मतदान होना है। मरांडी यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राजेश पाठक को अपना नामांकन पत्र सौंपा। कोडरमा में उनका सीधा मुकाबला राजद से भाजपा में हाल में शामिल हुई अन्नपूर्णा सिंह यादव के साथ होने की संभावना है। नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने भीड़ द्वारा हिंसा में लोगों के मारे जाने पर चिंता जतायी। उन्होंने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) का समर्थन किया और कहा कि इससे गरीबों को बहुत लाभ होगा।
सोमवार, 15 अप्रैल 2019
बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट से पर्चा भरा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें