अरुण कुमार (आर्यावर्त) सौ फीसदी वोट डालने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे डीएम राहुल कुमार अपने मिशन में कामयाब होते दिख रहे हैं।रैली प्रभातफेरी, स्कूली बच्चों से अभिभावकों को वोट डालने को लेकर पत्र भेजने सहित विविध कार्यक्रम के अलावा महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में डीएम लग गए हैं।अब उनकी नजर दिव्यांगों पर लगी हुई है।जिलानिर्वाची पदाधिकारी के नाते राहुल कुमार ने पहले बूथों पर दिव्यांगों के पहुंचने की सुविधा का ख्याल किया है।जरूरत के जगह पर रैम बनवाया।दिव्यांगों के बैठने,छांव, पेयजल आदि की व्यवस्था के बाद रविवार को दिव्यांगों के बीच मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करवाया।खासबात यह रही कि वे खुद मौजूद रहकर दिलचस्पी लेते रहे।दिव्यांगों के बीच जहां ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया।वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदान की महत्ता के विषय पर आधारित संगीत के माध्यम से उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया।इस मौके पर डीएम राहुल कुमार एवं डीडीसी प्रिया प्रियदर्शनी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में महिला/पुरुष मतदाता गांधी स्टेडियम में मौजूद रहे।बाद में डीएम राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ एवं दिव्यांग जनों को रवाना किया।दिव्यांगों की यह टोली विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया।बाद में अपने-अपने गांव में लोगों को जागरुक करने का काम करेंंगे।जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव को सुगम मतदान बनाने का निर्देश प्राप्त है।मतदान के दिन सभी बूथों पर दिव्यांगजन सहित सभी मतदाताओं के लिए जरूरत की हर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।इन सब सुविधाओं में सरकारी कर्मियों के अलावे एनसीसी के कैडेट भी अपना सहयोग करेंगे।इस खास मौके पर जिले के रूबी कुमारी को मतदान जागरूकता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
सोमवार, 8 अप्रैल 2019

बेगुसराय : राष्ट्रीय महापर्व को लेकर जन जन में उत्साह भरेंगे डीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें