बेगुसराय : राष्ट्रीय महापर्व को लेकर जन जन में उत्साह भरेंगे डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

demo-image

बेगुसराय : राष्ट्रीय महापर्व को लेकर जन जन में उत्साह भरेंगे डीएम

15547293263881500794617
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सौ फीसदी वोट डालने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे डीएम राहुल कुमार अपने मिशन में कामयाब होते दिख रहे हैं।रैली प्रभातफेरी, स्कूली बच्चों से अभिभावकों को वोट डालने को लेकर पत्र भेजने सहित विविध कार्यक्रम के अलावा महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में डीएम लग गए हैं।अब उनकी नजर दिव्यांगों पर लगी हुई है।जिलानिर्वाची पदाधिकारी के नाते राहुल कुमार ने पहले बूथों पर दिव्यांगों के पहुंचने की सुविधा का ख्याल किया है।जरूरत के जगह पर रैम बनवाया।दिव्यांगों के बैठने,छांव, पेयजल आदि की व्यवस्था के बाद रविवार को दिव्यांगों के बीच मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करवाया।खासबात यह रही कि वे खुद मौजूद रहकर दिलचस्पी लेते रहे।दिव्यांगों के बीच जहां ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया।वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदान की महत्ता के विषय पर आधारित संगीत के माध्यम से उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया।इस मौके पर डीएम राहुल कुमार एवं डीडीसी प्रिया प्रियदर्शनी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में महिला/पुरुष मतदाता गांधी स्टेडियम में मौजूद रहे।बाद में डीएम राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ एवं दिव्यांग जनों को रवाना किया।दिव्यांगों की यह टोली विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया।बाद में अपने-अपने गांव में लोगों को जागरुक करने का काम करेंंगे।जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव को सुगम मतदान बनाने का निर्देश प्राप्त है।मतदान के दिन सभी बूथों पर दिव्यांगजन सहित सभी मतदाताओं के लिए जरूरत की हर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।इन सब सुविधाओं में सरकारी कर्मियों के अलावे एनसीसी के कैडेट भी अपना सहयोग करेंगे।इस खास मौके पर जिले के रूबी कुमारी को मतदान जागरूकता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *