बेगूसराय लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

बेगूसराय लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

begusaray-tringle-fight
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय:- मंझौल अनुमंडल से लगभग 1 किलोमीटर दूर सिउरी गांव में बांस लगा कर सड़क को किया गया जाम जिससे सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के नामांकन में आने वाले समर्थकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम करने वाले लोगों का कहना है कि मंझौल ओपी के महेशवारा निवासी संजीव कुमार के 16 वर्षीय पुत्र जो अपनी नानी के साथ हेमरा स्थित डॉ शशि भूषण सर्विस सेंटर के पास किराये के मकान में रहकर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। कल 10 बजकर 25 मिनट से गायब है। उक्त छात्र का नगर थाना क्षेत्र के प्रिंट गोविन्दम के पास से छात्र का अपहरण हुआ था, इसी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर हमने सड़क जाम किया है। जबकि ऑफ रिकॉर्ड से कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हम देशद्रोही के नामांकन में लोगों को जाने नही देंगें, इसकी वजह से बेगूसराय की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है। ज्ञात हो बेगूसराय जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से के लिए आज करेंगे नामांकन।जिसमें भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो की शुरुआत करेंगें । बेगूसराय लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह,महागठबंधन के तनवीर हसन व सीपीई के कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: