हमें ना महागठबंधन चाहिए ना एनडीए चाहिए अबकी बार भारतीय मित्र पार्टी चाहिए का दिया नारा
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18 अप्रैल भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने हरलाखी विधानसभा का दौरा किया केरवा गनौर फुलहर पिपरा रामपुर कमतौल दर्जनों भर गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से भेंट कर अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों से कहा कि हमें ना महागठबंधन चाहिए ना एनडीए चाहिए अबकी बार भारतीय मित्र पार्टी चाहिए. ग्रामीणको एनडीए गठबंधन ने जिस तरीके का वादा किया था 2014 के लोकसभा चुनाव में और नरेंद्र मोदी के सभी वादे जुमले हुए. हरलाखी की जो दुर्दशा है इससे जनता में बहुत आक्रोश है यहां तक हरलाखी विधानसभा में कहीं भी रोड नहीं मिलेगा ऐसा लगता नहीं कि किस वीं सदी में हम लोग चल रहे हैं इससे बढ़िया तो कच्ची रोड अच्छी होगी किसी भी तरह की कोई सुविधा हरलाखी विधानसभा में नहीं है विकास का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार की हवा निकली हुई है. हरलाखी विधानसभा में केंद्र में जुमलेबाज बिहार राज्य में जुमलेबाज की सरकार है. जनता ने कहा है हमें नहीं चाहिए जुमले बाजों की सरकार लालू की सरकार ने सभी उद्योग बंद किए नीतीश की सरकार ने उद्योग को बेच खाए यह है विकास या विनाश विकास पुरुष की जगह अगर विनाश पुरुष लिख ले तो बेहतर होगा. संपर्क अभियान में प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो मोहम्मद रिजवान इनामुल रहमान अंसारी राम अवतार यादव सुबोध यादव लक्ष्मी यादव लोटन सदाय राम लखन महतो मौजे सदाय मूसा अंसारी तीर महतो पवन महतो रामदयाल आदि मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें