मधुबनी : लोकपाल के निर्देश के बावजूद मधुबनी को खेलने से रोका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

मधुबनी : लोकपाल के निर्देश के बावजूद मधुबनी को खेलने से रोका

bihar-observer-stop-madhubani-to-play-cricket
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की टीम को माननीय लोकपाल के निर्देशन के बावजूद नहीं खेलने दिया गया , आज मधुबनी की टीम विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरी टीम राजनगर हाई स्कूल के मैदान में नियत 8:00 बजे पहुंच गई थी वहां पर मौजूद औब्जर्बर ने उन्हें खेलने से रोक दिया और लोकपाल के आदेश के बावजूद वापस कर दिया। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ लगातार 40 वर्षों से बिहार क्रिकेट संघ के प्रतियोगिताओं में शिरकत करते रहा है और इस टीम में 10 राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व किया,  रणजी ट्रॉफी  खिलाड़ी उत्कर्ष भास्कर टीम के कप्तान थे, बिहार की ओर से शानदार गेंदबाजी कर 23 वर्षों से कम उम्र की टीम में धमाल मचाने वाले विकास झा एवं विभूति भास्कर अंडर-19 के आदर्श अंकुश अंडर सिक्सटीन के रितिक गौतम सिंह सरीखे खिलाड़ी टीम में मौजूद थे,  बच्चों ने शांतिपूर्ण गुहार लगाई और फिर वापस चले आए। ज्ञातव्य हो की मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हायमन ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा और कई वर्षों से हायमन A डिवीजन में खेल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: