नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र ब्रिजेन्द्र सिंह समेत सात लोगों को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने तीन राज्यों की छह सीटों तथा एक विधान सभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की जिसमें ब्रिजेन्द्र सिंह को हरियाणा के हिसार से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा केन्द्रीय कार्यालय द्वारा रविवार को यहाँ जारी सूची के अनुसार ने पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा के उपचुनाव के लिए भी एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने हरियाणा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें ब्रिजेन्द्र सिंह के अलावा अरविन्द शर्मा है जो राेहतक से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि मध्यप्रदेश की तीन सीटों खजुराहो पर विष्णुदत्त शर्मा, रतलाम (सुरक्षित) से जी एस डामोर तथा धार ( सुरक्षित )से छत्तर सिंह दरबार तथा राजस्थान के दौसा (सुरक्षित) सीट से श्रीमती जसकुर मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया पुरबा विधान सभा सीट से प्रत्युष कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों जब अपने इस्तीफे की पेशकश की थी तो उनकी यह शर्त थी कि इस बार उनके बेटे को टिकट दिया जाए।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
भाजपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें