लखनऊ 11 अप्रैल, चंद साल पहले लोकप्रिय टीवी धारावाहिक स्वरागिनी में अहम भूमिका निभाकर रातोंरात मशहूर होने वाली अभिनेत्री हेली शाह का कहना है कि अभिनय उनकी रगाें में बसा है और चुनौतीपूर्ण किरदार को जीवंत करना उन्हे खूब भाता है। अपने नये धारावाहिक ‘सूफियाना प्यार मेरा’ के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबनगरी आयी हेली ने गुरूवार को कहा “ यह सच है कि स्वरागिनी ने मुझे शोहरत दी लेकिन हर कलाकार की तरह मुझे नये और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना अच्छा लगता है। मुझे भरोसा है कि स्टार भारत चैनल पर प्रसारित होने वाला यह धारावाहिक मुझे नयी पहचान दिलायेगा। इस सीरियल में मैं प्रगतिशील विचारों वाली सल्तनत नाम की लडकी की भूमिका निभा रही हूं जो अपने उसूलों को प्यार से ज्यादा महत्व देती है। उम्मीद है दर्शक मेरे किरदार को पसंद करेंगे। ” इस अवसर पर टीवी एक्टर राजवीर सिंह ने कहा कि उन्हे ज्यादा बोलना पसंद नहीं है। यह एक स्वभाव है जिसे आप नहीं बदल सकते। उन्होने कहा कि शराब समेत अन्य नशों से वह बहुत दूर रहते हैं और अपने काम का भरपूर मजा लेने में विश्वास करते हैं। उन्होने कहा कि आगामी टीवी सीरियल में वह जिद्दी जारून के किरदार में है। शो की शुरुआत बेहद आकर्षक दृश्य से होती है, जो शादी की रस्मों के दौरान महिलाओं के इनकार और इकरार के अधिकार को दर्शाता है।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019
अभिनय रगाें में बसा है : हेली शाह
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें