मधुबनी : असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु बनाया जायेगा चेक प्वाइंट तथा ड्राॅप गेट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

मधुबनी : असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु बनाया जायेगा चेक प्वाइंट तथा ड्राॅप गेट

check-point-drop-point-for-security-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18 अप्रैल 2019 07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तृतीय चरण का मतदान दिनांक 23.04.2019 को प्रातः 07ः00 बजे से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित की गई है। मतदान के अवसर पर असामाजिक त्तवों के द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या अभ्यर्थी विषेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की संभावना कहीं-कहीं हो सकती है, जो न केवल अवैधानिक है अपितु लोकतांत्रिक परम्परा के प्रतिकूल है। असामाजिक तत्वों/समाज के दवंग व्यक्तियों द्वारा इस क्षेत्र में भ्रमण कर भय का वातावरण तैयार किया जा सकता है तथा इसी क्रम मेें आग्नेयास्त्र को भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहूॅचाने का कार्य किया जा सकता है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त, वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देष्य से यह आवष्यक है कि असामाजिक तत्वों/दबंग लोगों/अपराधियों की इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाय। इस परिप्रेक्ष्य में मतदान के दिन निम्नांकित स्थलों को चेक प्वाइंट से रूप में चिन्हित किया गया है ताकि अपराधिक तत्व अन्य जिलों से जिला के सीमा में प्रवेष न कर सकंे एवं अपराध करके दूसरे जिलांे मेें न भाग सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को दिनांक 23.04.2019 को प्रतिनियुक्त स्थल(चेक प्वाइंट) पर प्रातः 06ः00 बजे तक निष्चित रूप से उपस्थित होकर वाहन का सघन जांच करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु निदेष दिया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों  एवं पुलिस पदाधिकारी को चेक प्वाइंट पर ड्राॅपगेट लगाकर वाहनों का सघन जांच करेंगेे एवं यह सुनिष्चित करेंगे कि किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी/अन्य व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से वाहन का परिचालन नहीं किया जाय। साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र/षराब आदि अवांछित वस्तुओं का पारगमन नहीं किया जाय। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस बल  मतदान के दिन चेक प्वाइंट पर तब तक बने रहेंगे, जब तक उस क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों से पोल्ड ई0वी0एम0 बज्रगृह के लिए प्रस्थान नहीं कर जाते है। इस हेतु एक पंजी संधारित करने का भी निदेष दिया गया है कि कौन सा पी0सी0सी0पी0 उस रास्ते से पोल्ड ई0वी0एम0 लेकर बज्रगृह के लिए प्रस्थान कर चुका है। जब सभी मतदान दल बज्रगृह के लिए प्रस्थान कर जाते है, तब उसकी सूचना संबंधित थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को देना सुनिष्चित करेंगे। सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने प्रभार के चेक प्वाइंट पर ड्राॅप गेट/बैरिकेडिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल,मधुबनी से समन्वय स्थापित कर कराने का निदेष दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: