मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09, अप्रैल 2019, लोक सभा आम निर्वाचन-2019 के सफल संचालन हेतु प्रिंट मीडिया,टेलीविजन,रेडियो,सोषल मीडिया एवं अन्य प्रचावर के माध्यमों में प्रकाषित/प्रसारित विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी को अध्यक्ष, श्री देवानंद शर्मा,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी को सदस्य, श्री तेज कुमार कुजूर,राज्य कर संयुक्त आयुक्त, झंझारपुर को सदस्य तथा श्री विजय कुमार पंडित, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी को सदस्य सचिव के रूप में नामित किया गया है। उक्त समिति को सहयोग करने एवं दैनिक प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रेषण करने हेतु कुमारी पूनम,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बाबूबरही एवं डाॅ0 पंकज कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,मधवापुर को एम0सी0एम0सी0 प्रबंधन कोषांग, प्रेस क्लब, प्रथम तल (रेड क्राॅस रोड),मधुबनी में प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री अवधेष कुमार आनंद, नोडल पदाधिकारी,एम0सी0एम0सी0 प्रबंधन कोषांग-सह-अनुमंडलीय लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,जयनगर को कोषांग का कार्य ससमय एवं सुचारू रूप से संचालन कराने का निदेष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें