कांग्रेस के गढ़ नांदेड़ में भाजपा ने कमर कसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

कांग्रेस के गढ़ नांदेड़ में भाजपा ने कमर कसी

congress-stronghold-in-nanded-bjp-trying-to
नांदेड़ (महाराष्ट्र)10 अप्रैल, कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाली नांदेड़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने बाजी पलटने की तैयारी में है। यहां से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मैदान में हैं। नांदेड़ मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित है और यह उन दो सीटों में से एक है जिस पर कांग्रेस ने 2014 जीत हासिल की थी। तब इस राज्य की कुल 48 सीटों में से केवल दो सीटें ही कांग्रेस जीत सकी थी। चव्हाण नांदेड़ के मौजूदा सांसद हैं और उनका मुकाबला भाजपा के प्रताप चिखलीकर से है, जो अभी लातूर जिले के लोहा से विधायक हैं। दोनों ही मराठा समुदाय से आते हैं और मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चिखलीकर ने कहा, ‘‘ भाग्यवश या दुर्भाग्यवश, मैं सभी प्रमुख दलों का हिस्सा रहा हूं।’’ वह कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा में रह चुके हैं। 

चिखलीकर ने चव्हाण पर निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने नांदेड़ में आधारभूत संरचना का काम शुरू किया। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने 45 करोड़ रुपये की जल भंडारण योजना को भी मंजूरी दी है। चव्हाण ने 1987 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। हांलाकि 1989 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नांदेड़ हमेशा से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है लेकिन 1989 और फिर 2004 में पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के लिए यहां 17,19,247 मतदाता हैं और 14 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। महाराष्ट्र की 48 सीटों पर चार चरणों में 11,18,23, और 29 अप्रैल को मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: