बेगुसराय : कन्हैया कुमार को हराने के लिये रची जा रही है साजिश : डॉ० के नारायणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बेगुसराय : कन्हैया कुमार को हराने के लिये रची जा रही है साजिश : डॉ० के नारायणा

conspiracy-against-kanhiaya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सी०पी०आई० के राष्ट्रीय सचिव डॉ० के नारायणा ने कहा कि देश के कॉरपोरेट जगत के इशारे पर वामपंथी दलों को बीजेपी के खिलाफ बने गठबंधन से अलग रखने की साजिश रची गयी है।बिहार और झारखंड समेत देशभर में करीब 46 लोकसभा क्षेत्रों में वामपंथी उम्मीदवारों की संभावित जीत रोकने की साजिश की जा रही है।बिहार में खासकर बेगूसराय की सीट ज​हां से जे०एन०यू० छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सी०पी०आई०के उम्मीदवार हैं,उस क्षेत्र में उन्हें हराने के लिए कॉरपोरेट लॉबी लगी हुई है।नारायणा ने कहा कि यह सब संसद में वामपंथ की आवाज न पहुंचने देने के लिए किया जा रहा है।सी०पी०आई०नेता ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इस बार के चुनाव में कालेधन का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरे देश में 1200 करोड़ रुपये अलग-अलग हिस्सों में जब्त किये गये हैं।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिय देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी से चुनावों में कालेधन का प्रवाह बंद होगा।सीमाओं पर आतंकवादी गतिविधियां बंद होंगी,और नकली नोटों का प्रचलन बंद होगा।उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के तमाम दावे फेल हो गये हैं।नारायणा ने आरोप लगाया कि मोदी कालेधन के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।दक्षिण के राज्यों आंध्र प्रदेश,तेलांगना,तमिलनाडु और पुडुचेरी में बीजेपी मतदाताओं के बीच जमकर पैसे बांट रही है।एक वोट के लिए हजार से पांच सौ रुपये दिये जा रहे हैं।एक सवाल के जवाब में सपीआई नेता ने कहा,कन्हैया ने मधेपुरा से निर्दलीय उम्मीदवार और मौजूदा सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने की बात नहीं कही है।हकीकत यह है कि पप्पू यादव ने ही कन्हैया को समर्थन देने का ऐलान किया है।अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: