भाजपा चुनाव को विषाक्त बनाने का कर रही काम, चुनाव आयोग संज्ञान ले.भाकपा-माले ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
पटना 11 अप्रैल 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि इवीएम में कई प्रकार की गड़बड़ियों की रिपोर्ट मिल रही है, जो भाजपा के पक्ष में काम कर रही है. कई स्थानों पर समय से मतदान आरंभ नहीं हुआ. यह बेहद चिंताजनक है और इवीएम के संदर्भ में पहले से मौजूद संदेहों को और पुख्ता करता है. अगले चरण के चुनावों में इसे ठीक करने की आवश्यकता है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेगा. उन्होंने कहा कि आज के चुनाव में कई जगह से खबरें मिली हैं कि वोटरों खासकर दलितों व अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई. यदि यह जारी रहा तो यह देश के लोकतंत्र को एक मजाक में बदल देगा. भाकपा-माले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव अभियान को विषाक्त बनाने पर गंभीर आपत्ति दर्ज करती है और चुनाव आयोग से इसपर संज्ञान लेने की मांग करती है. भाजपा नेता सांप्रदायिक आधार पर विभाजन करके चुनाव में धु्रवीकरण की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष खुलेआम कह रहे हैं कि यदि देश में भाजपा की फिर से सरकार बनी तो पूरे देश में एनआरसी को बढ़ा दिया जाएगा और जो हिंदु, सिख अथवा बौद्ध नहीं हैं, उन्हें देश से निकाल बाहर किया जाएगा. भाकपा-माले इन मामलों में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें