मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार पोस्टल बैलेट के अनुसार आर0ओ0 चेकलिस्ट के अनुसार ई0टी0बी0पी0एस0 के माध्यम से भेजे गये पोस्टल बैलेट पेपर चिन्हित कर सेवा मतदाताओं द्वारा निबंधित डाक से भेजने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोस्टल बैलेट/ई0टी0बी0पी0एस0 प्रबंधन कोषांग,मधुबनी, श्री रविशंकर,नोडल पदाधिकारी, डाक अधीक्षक,मधुबनी, श्री रमेश चंद्र चैधरी, डाक निरीक्षक,पूर्वी, श्री ध्रुव कुमार, डाक निरीक्षक,पश्चिमी श्री पंकज कुमार, डाक निरीक्षक,उत्तरी, श्री मनोहर कुमार, डाक निरीक्षक,दक्षिणी, श्री राजू कुमार झा तथा जनसंपर्क निरीक्षण, श्री महेश कुमार महतो समेत डाक विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले 06 विधानसभा तथा मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 4 विधानसभा के लिए प्रत्येक विधानसभावार एक-एक डाकघर चिन्हित करने का निदेश दिया। जो सेवा मतदाताओं से प्राप्त चिन्हित निबंधित पोस्टल बैलेट डाक को प्रत्येक दिन 03ः00 बजे अप0 तक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में हस्तगत कराने हेतु अपने किसी एक पदाधिकारी/कर्मी को प्रतिनियुक्त करेंगे। संबंधित पदाधिकारी/डाक कर्मचारी को संबंधित कोषांग के द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। जिससे उन्हें ससमय डाक लाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना के दिन 08ः00 बजे पूर्वा0 तक(मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व) सभी पोस्टल बैलेट पेपर को सुरक्षित आर0के0 काॅलेज स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचाया जायेगा। उसके पश्चात पोस्टल वैलेट पेपर नहीं लिया जायेगा। उन्होंने सभी डाक पदाधिकारियों को ससमय डाक उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु की आवश्यक निदेश दिये।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019
मधुबनी : डाक पदाधिकारियों के साथ डीएम के बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें