मधुबनी : फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल कार्यालय में सरलीकरण केन्द्र की स्थापना का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

मधुबनी : फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल कार्यालय में सरलीकरण केन्द्र की स्थापना का निर्देश

dm-madhubani-order-to-open-center
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 03,अप्रैल 201, भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेष के आलोक में विभिन्न राजनीतिक दलों,प्रत्याषियों तथा निर्वाचक अभिकत्र्ताओं द्वारा आम सभा,रैली,जुलूस,चुनाव प्रचार एवं लाउडस्पीकर/वाहन,चुनाव कार्यालय खोलने की अनुमति  निर्गत करने हेतु 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इस कार्यालय के द्वारा अनुमंडल कार्यालय,झंझारपुर में एकल खिड़की(सिंगल विंडो सिस्टम) प्रणाली गठित की गई है एवं अनुमति/स्वीकृति पत्र निर्गत करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी, को प्राधिकृत किया गया है।  चूंकि 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग झंझारपुर अनुमंडल के साथ-साथ फुलपरास अनुमंडल एवं जयनगर अनुमंडल तक विस्तारित है,अतएव फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल के राजनैतिक दलों/प्रत्याषियों को झंझारपुर अनुमंडल स्थित एकल खिड़की प्रणाली में लोक सभा निर्वाचन के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के सभा आदि की अनुमति/स्वीकृति संबंधी आवेदन देने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में सभा आदि के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं अनुमति/स्वीकृति पत्र के वितरण व्यवस्था में सुगमता हेतु फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में सरलीकेन्द्र की स्थापना करने का निदेष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दिया गया है। झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु फुलपरास एवं जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में एकल खिड़की सरलीकरण केन्द्र(सिंगल विंडो सिस्टम) अनुमंडल कार्यालय,फुलपरास तथा अनुमंडल कार्यालय,जयनगर में की गयी है।  जिसमें  पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल कार्यालय,फुलपरास मंें श्री धर्मनाथ बैठा,अंचल अधिकारी,फुलपरास तथा अनुमंडल कार्यालय,जयनगर में श्री अनिल कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी,जयनगर रहेंगे। इसके साथ ही सरलीकरण केन्द्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को निदेष दिया गया है कि 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों/उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा आम सभा,रैली,जुलूस,चुनाव प्रचार एवं लाउडस्पीकर/वाहन,चुनाव कार्यालय खोलने आदि की अनुमति पत्र निर्गत करने हेतु विहित प्रपत्र में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित पदाधिकारी/विभाग से जांच कराकर/अनापत्ति प्राप्त कर यथाषीघ्र दु्रतगति/ई-मेल के माध्यम से झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित एकल खिड़की प्रणाली में भेजना/अग्रसारित करना सुनिष्चित करेंगे। ताकि अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर-सह-प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर अनुमति/स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा सकें। उनका यह भी दायित्व होगा कि अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर-सह-प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनुमतिरु/स्वीकृति पत्र जो उन्हें वापस द्रुत माध्यम/ई-मेल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा,को संबंधित राजनीतिक दल/अभ्यर्थी/उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि को हस्तगत कराना सुनिष्चित करेंगे। इस कार्य हेतु एक अलग-अलग पंजी भी संधारित करने का निदेष दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: