ईसाई समुदाय का पाम संडे रविवार कोकई ऐतिहासिक पलों को दोहराएंगे व मनन चितंन करेंगे भक्तगणराजनीतिज्ञों को धार्मिक कार्यक्रमों में फटकने देंआचार संहिता का पालन करें और दूसरों से भी कराएं
पटना,13 अप्रैल। आज शनिवार है कल रविवार है. रविवार 14 अप्रैल को है पाम संडे.इसे खजूर एतवार भी कहते हैं.इसके साथ ही चर्च में भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी.कारण पुण्य सप्ताह शुरू होगा. इस साल का अंतिम चालीसा का बुधवार है. सुबह में मिस्सा और शाम क्रूस रास्ता है. पुण्य वृस्पतिवार को परमप्रसाद की स्थापना दिवस है.अंतिम व्यालू के समय संसार का मुक्तिदाता शिष्यों का पैर धोएंगे और चुम्बन करेंगे. जैसे मैंने किया है वैसे ही तुम्ही किया करों. पुण्य शुक्रवार को शहादत दिवस है.उपवास और परहेज का दिन. कुर्जी पल्ली में विशेष कार्यक्रम है. सुबह सात बजे से लोयला स्कूल से झांकी निकलेगी. जो कुर्जी चश्मा सेंटर, कुर्जी मोड़ ,कुर्जी पुल से गुजरते हुए कुर्जी चर्च जाएगी.पुण्य सप्ताह में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा मौनधारण करते हैं. वे कुर्जी चर्च झांकी के समापन पर आकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देंगे. ईसाई समुदाय से आग्रह किया गया है कि जनतंत्र के चतुर्थ स्तंभ में अपने आप को झोंके. जहां पर आप रहते हैं.उस पल्ली में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा करें. विशेषकर मोकामा, बक्सर, बेतिया, चुहड़ी, चखनी, चनपटिया, मोरफा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, नोएडा, यूपी, झारखंड आदि जगहों से समाचार भेजे. हां हां आपसे भी कह रहे हैं. सब लोगों से कह रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें