नयी दिल्ली, 11 अप्रैल , कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम एवं मतदता सूची से जुड़ी शिकायतों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि आगे के चरणों में इस तरह की शिकायतें नहीं आएं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी को और विशेष रुप से चुनाव आयोग को सब चीजों को संज्ञान लेना चाहिए, जो आज हुआ... 7-8 चरण के चुनाव में ये दोहराया ना जाए। मेरे पास कई विचित्र और बहुत गंभीर शिकायतें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बिजनौर में बूथ नंबर 16 में जब कांग्रेस का बटन दबता था तो कमल पर वोट जाता था। जम्मू और कश्मीर के पुंछ में लोकसभा में ईवीएम पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा है। इसका ट्वीट हुआ है, उमर अब्दुल्ला ने भी किया है और लोगों ने भी किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य के लिए किसी और चरण में ये चीजें ना दोहराई जाएं, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’’
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019
सुनिश्चित हो कि अगले चरणों में मतदान केंद्रों पर नहीं आएं शिकायतें : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें