पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : चुनाव की हर गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उक्त बातें अमौर प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रघुनंदन आनंद ने कही। बीडीओ ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के निर्देश पर अमौर प्रखंड मुख्यालय में विधान सभा स्तरीय कलस्टर सेंटर बनाया गया है। जहां मंगलवार को मतदान कर्मियों ने पहुंचकर योगदान दिया है और क्लस्टर सेंटर में मतदान कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र, वोटर लिस्ट, अमिट स्याही, स्ट्रेचरी व नन स्ट्रेचरी पैकेट, मॉक पोल बक्सा एवं अन्य मतदान सामग्री शिविर लगाकर वितरण किया गया है। सभी मतदान कर्मियों को संबंधित बूथ पर वाहन से रवाना कर दिया गया है। इवीएम मशीन एवं वीवीपैट जिला से पीसीसीपी के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भेजा रहा है। बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 18 अप्रैल को द्वितीय चरण में लोकसभा चुनाव होना है। प्रखंड में चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रखंड में 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 16 सामान्य मतदान केंद्र, 80 संवेदनशील मतदान केंद्र एवं 78 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रखंड क्षेत्र के 1,75,750 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 92,992 पुरूष मतदाता एवं 82754 महिला मतदाता मतदान करेंगे। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र 775 नए मतदाता एवं 742 दिव्यांग मतदाता भी इस बार मतदान करेंगे जो वयस्क होने के बाद भी लंबी अवधि से मताधिकार से वंचित थे। प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 86, आदर्श मध्य विद्यालय अमौर को पीक बूथ बनाया गया। जहां सभी मतदान कर्मी महिला होंगे। प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निश्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए बीएमपी की दो कंपनी, आरपीएसएफ की एक कंपनी एवं पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और चुनाव की हर गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
Home
बिहार
पूर्णिया : मतदान कर्मियों ने क्लस्टर सेंटर पर दिया योगदान, मतदान सामग्री ले चले मतदान कराने बूथ
पूर्णिया : मतदान कर्मियों ने क्लस्टर सेंटर पर दिया योगदान, मतदान सामग्री ले चले मतदान कराने बूथ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें