सम्पूर्ण राष्ट्र ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

सम्पूर्ण राष्ट्र ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

entire-nation-paid-tribute-to-baba-saheb
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, कृतज्ञ राष्ट्र ने रविवार को बाबा साहब अम्बेडकर को उनकी 128वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण कर सामाजिक न्याय तथा वंचितों के सशक्तिकरण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान को याद किया और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए उनके बताये गये रास्तों पर चलने का आह्वान किया। संसद परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर सर्वश्री कोविंद, नायडू, मोदी, समित्रा महाजन आदि ने माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता एवं कल्याण मंत्री थावर चंद गहलोत, संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल, रामदास आठवाले, सत्यनारायण जटिया, मनोनीत सदस्य नरेन्द्र जाधव के अलावा वयोवृद्ध भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी आदि भी मौजूद थे। डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारित द्वारा आयोजित समारोह में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये और वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संदेश को नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणाजनक बताया। इससे पहले संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में इन नेताओं ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कोई टिप्पणी नहीं: