बेगुसराय : पूर्व सैनिक संघ ने किया सैनिक पुत्र आईएएस गौरव को सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

बेगुसराय : पूर्व सैनिक संघ ने किया सैनिक पुत्र आईएएस गौरव को सम्मानित

ex-army-honor-rmy-ias-son
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला पूर्व सैनिक संघ के मीडिया प्रभारी भवेश कुमार भारतीय ने समाचार प्रेषित कर बताया कि आज 16 Apr को पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक के नेतृत्व में सचिव राजाराम पोद्दार कोषाध्यक्ष कैप्टन अरुण सिंह, अभय कुमार एवं वयोवृद्ध वेटरन आदरणीय सीताराम बाबू सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने आज सैनिक पुत्र बेगुसराय रामदीरी निवासी गौरव जी की उपलब्धि पर उनके घर जाकर के उनको बधाई दिया एवं युवा IAS गौरव जी को बुके देकर सम्मानित किया । इस गौरव के क्षण पर खुशी जताते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा आज सचमुच हमारा संघ परिवार फूला नहीं समा रहा है । हमारे संघ परिवार में एक आईएएस पैदा लिया । यह बताते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है कि सिर्फ गौरव जी सैनिक पुत्र ही नहीं सैनिक पौत्र भी हैं । इनके दादा जी भी सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, इनके दादा जी का सैनिक संघ परिवार से काफी लगाव रहा है ।और आज भी ये सैनिक परिवार को पाकर गदगद हो जाते हैं ।  वयोवृद्ध वेटरन श्री सीताराम बाबु ने विशेष तौर पर गौरव जी को बधाई दिया । साथ ही सैनिक संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष ने इस सफलता पर कहा यह रामदीरी की उपलब्धि ही नहीं यह सैनिक संघ बेगूसराय की भी उपलब्धि है कि आज हमारा एक युवा पुत्र भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुआ । सभी पूर्व सैनिकों ने गौरव जी को काफी सराहा और दिल से इस अनुपम उपलब्धि के लिये आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: