मधुबनी : व्यय प्रेक्षक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

मधुबनी : व्यय प्रेक्षक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

expenditure-observer-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री विद्यारत्न किशोर,व्यय प्रेक्षक(आई0आर0एस0),मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को अतिथिगृह,मधुबनी में सभी टीमों के लेखा दल/एफ0एस0टी0/वी0वी0टी0/एस0एस0टी0 के साथ बैठक कर व्यय से संबंधित सभी मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मधुबनी लोकसभा के तहत सभी कोषांगों के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा विन्दुवार आवश्यक निदेश दिया गया। उनके द्वारा सभी कोषांगोें के संबंधित पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित लेखा संधारण, आयकर से संबंधित कागजातों की जांच आदि के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा व्यय अनुश्रवण कोषांग,काॅल सेंटर तथा एम0सी0एम0सी0 कोषांग आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात प्रेस क्लब,मधुबनी में चल रहे लेखा जांच कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को लेखा संधारण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर मो0 नं0 8986465482 तथा लाईजिंग पदाधिकारी  के मो0 9430920163 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: