पूर्णिया : कम समय में सब्जी के उत्पादन से किसान उत्साहित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

पूर्णिया : कम समय में सब्जी के उत्पादन से किसान उत्साहित

प्रो ट्रे तकनीक से सब्जी की पौध तैयार कर मालामाल हो रहे किसान,  

farmer-adopt-pro-trey-systemकुमार गौरव । पूर्णिया : जिले में कृषि के क्षेत्र में नित्य नए अनुसंधान हो रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के वैज्ञानिक क्षेत्र के किसानों को प्रो ट्रे तकनीक से सब्जी की रोग रहित पौध तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसके तहत किसान कम समय में जहां राेग व्याधि रहित पौध तैयार कर रहे हैं वहीं अगेती फसल तैयार कर बाजार में उन्हें ऊंची कीमत भी मिल रही है। शुक्रवार को डगरूआ के विश्वासपुर में कृषि वैज्ञानिक डॉ अभिषेक प्रताप सिंह ने किसानों को प्रो ट्रे तकनीक की जानकारी दी। विश्वासपुर के किसान संतोष कुमार प्रो ट्रे तकनीक का सहारा ले रहे हैं और बाजार रेट से 25 फीसदी अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। बता दें कि कृषि वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक प्रो ट्रे में सब्जी पौध तैयार करने की विधि किसानों को बता रहे हैं। जिससे क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसान अब परंपरागत सब्जी पौध उत्पादन की तकनीक को छोड़कर आधुनिक तकनीक की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिसका भरपूर फायदा उन्हें मिल रहा है। इस विधि से क्षेत्र के किसान अपने खेत में खीरा व कद्दूवर्गीय सब्जी के पौध तैयार कर रहे हैं। संतोष कुमार प्रो ट्रे में सब्जी बीज की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह तरीका बेहद सरल व झंझट से मुक्त है। इसमें कीट व्याधि का प्रकोप भी बहुत कम होता है। जिससे उत्पादकता बढ़ती है। 

...प्रो ट्रे से पौध को नहीं होता है नुकसान : 
डॉ सिंह ने बताया कि प्रो ट्रे तकनीक से जो पौध तैयार होेेते हैं उसे बड़ी अासानी से खेत में लगा सकते हैं। इस तकनीक से पौध का कोई भी हिस्सा टूटता या बर्बाद नहीं होता है और सभी पौध एक समान रूप में वृद्धि करते हैं। इससे इस तकनीक और जमीन में तैयार पौध की तुलना करें तो 15-20 दिन पहले फलन शुरू होने लगता है। वहीं संरक्षित वातावरण में आधुनिक तरीके से रोग रहित उच्च गुणवत्ता के पौध तैयार के साथ मुख्य खेत में ससमय रोपण करके 20-25 फीसदी अधिक उत्पादन और 25 से 30 फीसदी अधिक मुनाफा होता है। डॉ सिंह ने बताया कि इससे भी अधिक मुनाफा के लिए 30 से 40 दिन अगेती उत्पादन लेकर उच्च मूल्यों पर फसलों की बिक्री की जा सकती है। इसमें अन्य विधि से तैयार पौध की तुलना में कीट या किसी तरह रोग का ज्यादा प्रकोप नहीं होता है। 

...क्या है प्रो ट्रे से पौध तैयार करने की विधि :  
- प्रो ट्रे को तैयार करने के लिए कोकोपिट यानी नारियल की भूसी या रेशा में खनिज लवणों को मिलाकर कृत्रिम मिट्‌टी के तौर पर तैयार किया जाता है
- जिसके बाद वर्मीकुलाइट, परलाइट को मिलाकर प्रो ट्रे में डाला जाता है 
- उसमें प्रति कप एक सब्जी बीज को डालकर 20 से 25 दिन छोड़ दिया जाता है
- इसमें पौध तैयार होती हैं और उसकी रोपाई कर दी जाती है
- कोकोपिट में अधिक जल ग्रहण और वायु संचार के कारण जड़ अधिक विकसित होते हैं
- वर्मीकुलाइट जो एक माइका है हल्की वजन युक्त पदार्थ है, जिसमें कैल्शियम और मैगनीशियम तत्व पाए जाते हैं
- परलाइट में भी वायु संचार और जल ग्रहण की क्षमता अधिक होती है
- प्रो ट्रे में बीज डालने के बाद पौध विकसित होने तक बीच बीच में सिंचाई स्प्रे मशीन से करना बेहतर होता है
- इसमें कद्दूवर्गीय, खीरा, करेला, पपीता, नेनुआ समेत अन्य लतरवर्गीय पौध को तैयार किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: