पूर्णिया : ...देश में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है : मुकेश सहनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

पूर्णिया : ...देश में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है : मुकेश सहनी

fight-for-thought-mukesh-sahni
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) देश में वर्तमान समय में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जिसमे एक तरफ झूठ का ढिंढोरा पीटने वाली आरएसएस की गोद में बैठी सरकार है तो दूसरी तरफ जनता की ताकत है। यहां एक तरफ संविधान एवं आरक्षण बचाने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ गरीबों के हक छिनने वाली सरकार है। उक्त बातें सन ऑफ मल्लाह सह विशाल इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कही। भवानीपुर बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वर्ष 2014 के अपने सभी वादों को भुला दिया। किए गए वादों में उन्होंने एक प्रतिशत भी काम नहीं किया है। सवालिया लहजे में उन्होंने जनता से पूछा कि क्या दो करोड़ लोगों को इनके सरकार के द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया? क्या यहां की जनता के खाते में पंद्रह लाख रुपया आया? क्या यह सरकार अच्छे दिन लाने का काम किया? जवाब में मौजदू लोगों ने नहीं कहते हुए अपना हाथ उठाया। मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के पिछड़ों, गरीबों, दलितों एवं किसानों को छलने का काम किया गया है। जिसका जवाब यहां की जनता अवश्य देगी। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। मौके पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी उदय सिंह, विशाल इंसान पार्टी के अमर कुमार सिंह, शंभु सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, संयोगिता सिंह, कसबा विधायक आफाक आलम संजय समदर्शी, मकुनी मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं गठबंधन के दर्जनों नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: