पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) देश में वर्तमान समय में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जिसमे एक तरफ झूठ का ढिंढोरा पीटने वाली आरएसएस की गोद में बैठी सरकार है तो दूसरी तरफ जनता की ताकत है। यहां एक तरफ संविधान एवं आरक्षण बचाने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ गरीबों के हक छिनने वाली सरकार है। उक्त बातें सन ऑफ मल्लाह सह विशाल इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कही। भवानीपुर बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वर्ष 2014 के अपने सभी वादों को भुला दिया। किए गए वादों में उन्होंने एक प्रतिशत भी काम नहीं किया है। सवालिया लहजे में उन्होंने जनता से पूछा कि क्या दो करोड़ लोगों को इनके सरकार के द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया? क्या यहां की जनता के खाते में पंद्रह लाख रुपया आया? क्या यह सरकार अच्छे दिन लाने का काम किया? जवाब में मौजदू लोगों ने नहीं कहते हुए अपना हाथ उठाया। मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के पिछड़ों, गरीबों, दलितों एवं किसानों को छलने का काम किया गया है। जिसका जवाब यहां की जनता अवश्य देगी। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। मौके पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी उदय सिंह, विशाल इंसान पार्टी के अमर कुमार सिंह, शंभु सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, संयोगिता सिंह, कसबा विधायक आफाक आलम संजय समदर्शी, मकुनी मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं गठबंधन के दर्जनों नेता मौजूद थे।
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
पूर्णिया : ...देश में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है : मुकेश सहनी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें