तिरुवनंतपुरम 13 अप्रैल, केरल के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डी बाबू पॉल का यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के निधन हो गया। वह दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें पिछले शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाबू पॉल (77) एक प्रख्यात प्रशासक एवं लेखक थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी का 2000 में निधन हुआ था। अब उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। पॉल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रविवार को कोच्चि के कुरविलंगाड ले जाया जाएगा। वर्तमान में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बोर्ड (केआईआईएफबी) के सदस्य पॉल 2000-01 के दौरान केरल के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के लिए बने लोकपाल के सदस्य थे। आईएएस अधिकारी ने 1998-2000 से अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त होने से पहले केरल विश्वविद्यालय के कुलपति, यातायात आयुक्त, कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के प्रमुख, वित्त सचिव के तौर पर भी सेवा दी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला समेत कई अन्य ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
शनिवार, 13 अप्रैल 2019
पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डी बाबू पॉल का निधन
Tags
# देश
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें