पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी (एचआरए) के प्रदेश अध्यक्ष गंधर्व आनंद का हिस्टोरिकल रिसर्च एसोसिएशन (पंजीकृत) के राष्ट्रीय सलाहकार सह पीएसओ राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मनोनयन किया गया है। इससे पूर्व श्री आनंद का मनोनयन एचआरए के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष (एचआरए) के द्वारा नई दिल्ली में किया गया था। बता दें कि शहर के मैथिल टोला निवासी गंधर्व आनंद अपने इस मनोनयन से काफी हर्षित हैं और उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर वे कोसी आैर सीमांचल में अपने संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। इसके साथ ही जो नई जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका भी निर्वहन वे बखूबी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में घुसपैठ की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। इस दिशा में वे केंद्र व संबंधित राज्य सरकारों का भी अपने एसोसिएशन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराएंगे। श्री आनंद ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना ही नहीं बल्कि सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने का है। उन्होंने कहा कि एचआरए के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला साक्षरता, सभ्यता व संस्कृति के बचाव को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे देश के 29 राज्यों में एसोसिएशन का न सिर्फ प्रसार करेंगे बल्कि जल्द ही युवाओं की टीम भी तैयार कर देशहित का कार्य करेंगे।
बुधवार, 10 अप्रैल 2019
पूर्णिया : स्टोरिकल रिसर्च एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार बने गंधर्व आनंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें