बेगुसराय : गिरिराज सिंह ने अधिवक्ताओं के समक्ष हाथ जोड़कर कहा कि न्याय मंदिर में नतमस्तक हूँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बेगुसराय : गिरिराज सिंह ने अधिवक्ताओं के समक्ष हाथ जोड़कर कहा कि न्याय मंदिर में नतमस्तक हूँ

giriraj-singh-in-begusaray-court
अरुण कुमार (आर्यावर्त) चुनावी समर में माहौल को उत्साहित और  गरमाने में लगे बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।सोमवार की सुबह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में पहुंचे और उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों से समर्थन मांगा।कहा कि आज हम न्याय के मंदिर में मौजूद है तो निश्चित ही हमारा हौसला सातवें आसमान पर है, क्योंकि न्यायालय परिसर से ही देश में संपूर्ण आस्था की नींव रखी जाती है।उन्होंने कहा कि एक ओर वैसे लोग हैं जो संविधान बचाने का नारा देकर अपने अस्तित्व पर आए संकट की रक्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय न्याय व्यवस्था में अपना संपूर्ण विश्वास रखने वाले लोग हैं।कहा लोकलुभावन चिकनी- चुपड़ी बातों में अब देश की जनता बिल्कुल भी विश्वास नहीं करेगी क्योंकि इस देश के लोगों ने विपक्ष का वह चेहरा देखा है।कुछ लोग भारतीय स्मिता को दागदार बनाने की कोशिश में लगे हैं।हमारी सरकार ग्रामीण परिवेश का विकास और गतिशीलता को देख एक वर्ग अपनी राजनीतिक शून्यता को भांपकर छल प्रपंचों के सहारे सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लालायित है,तो दूसरी ओर सामाजिक संरचना के दूसरे पहलू शहरी परिवेश में आधुनिकीकरण के बिछते जाल से आधारभूत जरूरतों की परिपूर्णता से हताहत हैं। एक वर्ग ब्राह्मणवाद,सामंतवाद जैसे भ्रामक मुद्दों के सहारे राजनीति में खुद को जीवित रखने की नाकाम कोशिश में लगे हैं।कार्यक्रम प्रभारी कुन्दन भारती ने बताया कि न्यायालय परिसर से निकल कर गिरिराज सिंह बरौनी, फुलबड़िया,शोकहारा एवं तेघड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया।जहां आम लोगों ने एनडीए गठबंधन में अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी जीत सुनिश्चित है।जनसंपर्क के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा बेगूसराय की इसी धरती से प्रारंभ की है और मेरा यह सौभाग्य है कि मैं आज उस धरती की सेवा हेतु उम्मीदवार बन कर आया हूं।उन्होंने कहा कि देश विकास के जिस रास्ते पर आज आगे बढ़ रहा है,मैं बेगूसराय को उसी रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ते हुए देखने के लिये सांसद स्व. भोला बाबू की लालसा को पूर्ण करुंगा। जनसंपर्क अभियान के पश्चात रघुनन्दनपुर में बछवाड़ा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक आयोजित की गई।जिसका संचालन भाजपा नेता बलराम प्रसाद सिंह ने किया।बैठक में तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुँवर ने कहा कि हमसब एनडीए के कार्यकर्ता एक बार पुनः देश में मजबूत सरकार बनाने को कृत संकल्पित और जीत के प्रति आश्वस्त हैं।जबकि विपक्ष हताश और निराश होकर एकजुट हुआ है और सत्ता प्राप्ति की लालसा में बेचैन सा दिख रहा है।जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि बिहार विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने में सक्षम है।बिहार ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र का विकास एनडीए गठबंधन के कार्यकाल में संभव होता दिख रहा है।यही कारण है कि बेगूसराय की जनता एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी।संंपर्क अभियान में व बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुन्दन सिंह,अमरेंद्र कुमार अमर,नीरज शांडिल्य,सुधीर कुमार मुन्ना, रमण कुमार,मनीष पाठक,सुमन कुमार,बिरजू मलिक,अजीत भारद्वाज,रौनक कुमार,एमके बीरेश,हेमंत कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: