मथुरा 09 अप्रैल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दावा किया कि पिछले पांच सालों के दौरान दुनिया भर में भारत का रूतबा बढ़ा है। सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विजय संकल्प योद्धा सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती स्वराज ने कहा कि यह मोदी सरकार की विदेश नीति का ही असर है कि पाकिस्तान के विरोध के बावजूद इस्लामिक देशों के संगठन के सम्मेलन में भारत को गेस्ट आफ आनर दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीट खाली थी और भारत वहां पर मौजूद था। 50 साल पहले जिस संगठन ने पाकिस्तान के विरोध के कारण भारत के विदेश मंत्री को सम्मेलन में भाग नही लेने दिया था आज वही सम्मेलन भारत को दूसरे नजरियें से देख रहा है। भाजपा आईटी विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस द्वारा आतंकवाद के मुद्दे को खारिज करने पर कहा कि यदि राहुल आतंकवाद को मुद्दा नही मानते हैं तो उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लौटा देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर युद्ध का उन्माद फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि पुलवामा अटैक के बाद भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
मोदी राज में भारत का रूतबा दुनिया मे बढ़ा : सुषमा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें