आज कडुवाहट ने रिष्तो मे दरार पैदा कर दी है स्त्री को मां बना कर इ्र्रष्वर ने उसे अपने समतुल्य बना दिया है , विचारों में सदा सकारात्मक होना चाहिये नेगेटिविटी नही - काजल औझा वैद्य
- प्यार, परिवार और पैेसा विषय पर व्याख्यान का हनुमान टेकरी सेवा समिति ने किया आयोजन
झाबुआ । श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा एक नीजि गार्डन में बौद्धिक कार्यक्रम ’’प्यार, परिवार एवं पैसा’ पर प्रेरक वक्ता एवं मोटीवेशनल स्पीकर काजल ओझा वैद्य के व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें नगर के बुद्धिजीवियों सहित बडी संख्या में महिलाये भी उपस्थित रहे । नूतन संवत्सर 2076 की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । खचाखच भरे इस आयोजन में प्रखर वक्ता काजल ओझा वैद्य ने कहा कि जिंदगी में सभी लोक सत्ता, प्रचार एवं पैसा चाहिये इसके अलावा वे शांति भी चाहते है । मैं अपने आप के बारे में जब सोचती हूं तों मनन करती हूं कि आखिरकार थकान के बाद भी आदमी क्यो अपनी पब्लिसीटी चाहता है । हर व्यक्ति कुछ न कुछ न पाना चाहता है चाहे सामाजिक स्तर पर हो या वैयक्तिक स्तर पर ।कुछ अपवाद ऐसे भी होते है जिन्हे कुछ नही चाहत होती है ।उन्होने उदाहरण के माध्यम से बताया कि व्यक्ति जब पूरी जिंदगी कमा कमा कर एकत्रित करता है किन्तु मरते समय उसके साथ एक जोडी मौजे भी नही ले जासकता है ।उन्होने कहा कि आज अगर मेरी प्रसंशा हो रही है तो भविष्य में ओर भी लोग आयेगें और मै पाश्र्व में चला जाउंगा । कहा जाता है कि पैसा हो तो सब कुछ खरीदा जासकता है। पैसा आने पर गरीब नाथिया नाथालाल बन जाता है । सुख समृद्धि युक्त आलीशान डेकोरेट मकान हो, सभी सुविधायें और तजोरी पैसों से भरी हो पर इस वैभव के बाद भी क्या निंद खरीदी जासकती है उत्तर होगा नहीं । आपकेघर मे तीन चार कूक हो, डायनिंग टेबल हो बढिया का्रकरी हो उसके बाद भी ज्ञूख को नही खरीदा जासकता हे । बाहर यदि अनजान व्यक्ति रो रहा है तो लोक उसके पास जाकर कारण पुछते है किन्तु अकेला व्यक्ति यदि हंस रहा है तो लोग उसे पागल ही समझेगें । हंसने के लिये दो व्यक्तियों का होना जरूरी होता है । मैने जिंदगी को काफी करीब से देखा है रिश्ते प्यार, तिरस्कार, कडवाहट देखी है । सगे संबंधी सब प्यारे नही होते है जो सगे नही होते ह ै वे ही प्यार देते है । आज सगा भाई भी प्रापर्टी के लिये लड रहा है । मुकेश अंबानी का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके यहां दो दो शादिया में फिल्मी कलाकारों ने परोसगारी की । परन्तु सगा भाई अनील अंबानी नही दिखाई दिया । पेसा देकर तो किसी को भी बुलाया जासकता है । आखर परिवार है क्या ? इस पर मनन करना चाहिये । उन्होने कहा कि विचारों में सदा सकारात्मक होना चाहिये नेगेटिविटी नही । सास बहु के झगडे आम बात है । उन्होने एकता कपूर के सीरियलों का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे समाज में केवल विकृति ही आई है । आदिवासी अंचल की बात कहते हुए कहा कि महानगरों में शांति नही दिखाई देती जबकि यहां शांति ही शांति है । गांधीजी का जिक्र करते हुए कहा कि वे कभी भी थियेटर में नही गये । जबकि आज का बच्चा भी बोरियत महसूस करने लग गया है । इसलिये जरूरी है बच्चो को हमेशा बिजी रखे । काजल ओझा वैद्य ने आगे कहा कि जब ब्लेक टेलिफोन थे तब कितने ही नम्बर याद रहते थे किन्तु आज मोबाइल के युग मे स्वयं के मोबाइ्र्रल नम्बर भी याद नही रहते है । आज हमे अपनी स्मरण शक्ति पर काबु ही नही रहा है । हम लोग याद रखने की जहमत ही नही उठाते है । आज कडुवाहट ने रिश्तो मे दरार पैदा कर दी है । हम सोचते है पैेसा आगया प्रसिद्धी आगई तो रिश्तेदार भी बन जाते हे । पेसा आने पर बहुत कुछ आजाता है । समुद्र मे जब ज्वचार आता है तो सारा कचरा बाहर ही फैंक देता है और जो लेकर आया था वह वापस ले जाता है । काजल ओझा ने आगे कहा कि जिंदगी में अहमियत रिश्तों की होती है । हमने नइ्र्र गाडी ली या अच्छी साडी पहनी तो सबसे पहले उसे ही दिखाते है जो सबसे अधिक प्रिय होता है। यदि हमे प्रसंशा नही मिले तो क्या काम की ऐसी वैभवता ऐसा दिखावा ।एक उदाहरण के माध्यम से उन्होने बताया कि यदि पत्नी को साडिया, गहने आदि सब देकर एक कमरे में बंद कर दे और कमरे में आइ्रना ही नही ह ो तो उसका श्रृंगार बेकार ही माना जावेगा । रिश्तो ही एहमियत भी आईने जेसी ही होती है । उन्होने आगे कहा कि पैसो से निष्ठा नही खरीदी जासकती है । आज की जनरेशन पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि बच्चें गाली गलौच, हिंसा की ओर क्यो अग्रसर हो रहे है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिये । स्वर्ग एवं नर्क का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि मरने पर इंसान के साथ कुछ नही जाता है सिकंदर भी खाली हाथ ही गया था । कोई्र भी व्यक्ति मौत से बच नही सकता है । इसलिये जो जिंदगी मे जल्द समझ लेते है उनकी जिंदगी सहज हो जाती हे । आज पुत्र को अपने पिता से बात करने का वक्त ही नही है । महिलाओं पर भी उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि परिवार के लिये उन्हे गोरी चिट्टी, स्लीम संस्कारी बहु चाहिये । बहुत पढी लिखी लडकिया भी कम पढे लिखे लडकें से क्या जोडिया नही बन सकती है । आज अपनी हैेसीयत के अनुसार ही जोडी बनाई जाती है क्या हम डिग्रियों, प्रतिष्ठा, बंगले, गाडियों से शादी कराते है ? उन्होने कहा कि कुण्डली, राशी पर विश्वास किया जाता हे। ह र व्यक्ति अखबारों में अपना भविष्य फल पढता है तो क्या सबकी राशि एक जेसी हो गई । कृष्ण,संकस, राम, रावण, शबरी, सूर्पणखा, की एक ही राशि होने के बाद भी अंहे । ईश्वर तेल, दीपक, फुल मीठाई से प्रसंन्न होता तो सबसे अधिक फल हलवाई को मिलना चाहिये । इसलिये ईश्वर के इस संसार को बेह तर बनाये । उन्होने कहा कि पति घर मे लाकर पैसा पत्नी को देता है । जब उसे कुछ रकम की जरूरत होती है तो पत्नी उससे पुछ ही लेती है किस लिये चाहिये । इस तरह इस देश की महिलाये ंही एंपायर होती है। सीता जी ने स्वयं वनवास का निर्णय लिया , दा्रेपदी एवं कैकई का चरित्र में हमे शिक्षा देता है । कभी की महिला की दुसरों के साथ तुलना नही होना चाहिये । क्यो परमात्मा में हर व्यक्ति के चहरे एवं फिंगरप्रिंट अलग अलग ही बनाये है तो फिर तुलना का कोई मतलब नही होता है । स्त्री को मां बना कर इ्र्रश्वर ने उसे अपने समतुल्य बना दिया है । माताये ंही ईश्वर के करीब होती है । स्त्री मे श्रद्धा बहुत होती है किन्तु जो नही दिखता उसका भी अस्तित्व हेै । ईश्वर मे पुरूष एवं महिला को अलग अलग बनाया है । स्त्री जीवन मे कइ्र भूमिका निभाती है । वह हजार हाथ वाली दुर्गा के समान होती है किन्तु जरूरी नही है कि उसके हजार दिखाई दे । वह अपने कर्तव्यों का संपादन इसी रूप मे करती है । इसलिये हर परिवार मे थोडी सी सहिष्णुता होना चाहिये । जो मां कभी गुस्सा नही करती यदि एक दिन वह गुस्से में बात नही करें तो सभी एकत्रित होकर कारणा जानना चाहते है किन्तु जो ह मेशा मुह चढा कर रह ती है उसके पास कोई फटकता भी नही है । उन्होने नसीहत देते हुए कहा कि सफलता का प्रदर्शन पावर से ह ोता है। इसलिये जरूरी की पावर को कंट्रोल करना ही सबसेबडा पावर है । अच्छा बोलने वाला ही इम्प्रेशन लेकर जाता है । उन्होने कहा कि जीवन में तीन बातों का ध्यान रखे कि पैेसा चाहे दुनिया में महत्वपूर्ण हो किन्तु जिंदगी में बेसीक सुविधायें होना चाहिये । जो क्षमा कर सकता है उसके लिये ही पुरी दुनिया खुली है। कडुवाहट को जीवन से निकाल दो आनंद आयेगा । उन्होने आगे कहा कि हम दुसरों के लिये तो न्याधीष बनते है किन्तु अपने लिये अलग पैमाना होता है । पेैसा भी मिले प्यार भी मिले और परिवार भी सुखी रहे ये बाते एक दुसरे से परस्पर जुडी हुई है । बच्चों को संस्कार देने के साथ ही संघर्ष करने की ताकत देवे । हम अभी तक पास बुक भरे रहे है अब श्वासबुक भरना चाहिये । हर सदी को गांधी चाहिये और इसलिये हमे बच्चों कोतेयार करना होगा । इस कार्यक्रम में पद्मश्री महेश शर्मा, डा. विक्रांत भूरिया, विधायक गुमानसिंह डामोर, निर्मल मेहता, ओम शर्मा, जगदीशचंद नीमा, यशवंत भंडारी, डा.केके त्रिवेदी, रतनसिंह राठौर, संजय कांठी, अजय रामावत, पीएन यादव,मनोज भाटी, संजय माहेश्वरी, ओपी राय, धर्मैन्द्रजी, वैभव सुराणा, शेलेष दुबे, धनसिंह बारिया सहित बडी संख्या में नगर के नागरिक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे । दीप प्रज्वल कागज ओझा के अलावा महेश शर्मा, बद्रीलाल सोनी, संजय काठी,एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । काजल औझा का स्वागत मातृ शक्ति एवं पुरूष वर्ग जिसमें राकेश झरबडे, गिडवानी,मुकेश नीमा, पल्लुसिंह चैहान आदि ने किया । स्मृति चिन्ह अरूण भावसार, प्रेम अदीब पंवार, पुष्पेन्द्र नीमा, अशोक शर्मा मोहित उपाध्याय आदि ने किया । समिति के प्रतिवेदन का वाचन गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर 18 एवं 19 अप्रेल को हनुमान जयंती महोत्सव की पत्रिका का विमाचन में किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश चैहान ने किया तथा आभार डा. चारूलता दवबे ने व्यक्त किया ।
महिलाएं एवं बालिकाएं सिर पर साफा पहनकर एवं केषरिया ध्वज के साथ निकली, शहर में निकाली गई भव्य मातृ शक्ति वाहन रैली
झाबुआ। झाबुआ का राजा ग्रुप (जेकेआर) द्वारा शहर के पैलेस गार्डन से दोपहर 11 बजे मातृ शक्ति वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर साफा पहनकर दो पहिया वाहनों पर केषरिया ध्वज के साथ निकली। इस दौरान प्रस्तुत राम धुन एवं जय श्री राम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। वाहन रैली के आगे डीजे पर धार्मिक गीतों के साथ श्री राम धुन प्रस्तुत की जा रहीं थी। इसके पीछे महिलाएं एवं बालिकाएं एक जैसे परिधानांे में सिर पर साफा पहनाकर भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयकारों के साथ निकली। सभी महिलाओं के हाथों में भगवा ध्वज भी था। उनके द्वारा शोर्य प्रदर्षन के साथ शक्ति प्रदर्षन भी किया गया। इसके पीछे पुरूष वर्ग एक जैसी वेषभूषा में शामिल हुआ। इस दौरान जगह-जगह भगवान श्री रामजी के जयकारे भी लगाए गए। ज्ञातव्य है कि यह मातृ शक्ति वाहन रैली हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर में निकली।
जगह-जगह किया गया स्वागत
जिसका जगह-जगह विभिन्न समाजजनों एवं सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया। वाहन रैली में पूरी व्यवस्था जेकेआर ग्रुप के सदस्यों द्वारा देखी गई। यह वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समापन कस्तूरबा मार्ग में हुआ। जहां भारत माता की आरती में शहर की मातृ शक्तियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
भाजपा ही किसानो, गरीबों एवं सभी वर्गो के साथ न्यायपूर्वक काम करने वाली पार्टी है- महेन्द्रसिंह चाचु बन्ना
मोदीजी की दुनिया मे देष को मान सम्मान दिलानें में उनकी गौरवपूर्ण भूमिका रही है । गुमानसिंह डामोरभाजपा ने स्थापना दिवस मनाया, लोकसभा निर्वाचन कार्यालय का हुआ शुभारंभ
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को गुडी पडवा नव संवत्सर एवं भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कालेज मार्ग स्थित लोकसभा निर्वाचन कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करके आदिवासी संत कानूजी महाराज की दीव्य उपस्थिति में तथा महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना,विधायक गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय का पण्डित नन्दकिशोर शर्मा उज्जैन के मंत्रोच्चार के साथ किया गया । इस अवसर पर भाजपा के जिले भर के सभी मंडलों के पदाधिकारियों के अलावा बडी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं एवं सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश भर में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी जी ही प्रधानमंत्री कें बने इसके बारे में उत्साह से अपना समर्थन दिया जारहा है । आज देश में कई विचारधाराओं के बीच लडाई है और भाजपा का उदय ही राष्ट्रनिर्माण के लिये हुआ है । उन्होने 1951 से आज तक जनसंध, जनतापार्टी, एवं भाजपा के उदय का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के लिये ही हमारी नीति साफ हे और देश के विकास के साथ ही विश्व के मानचिंत्र पर भारत को सर्वोच्च स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे ंही मिला है । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नेहरू से लेकर राजीव गांधी तथा यूपीए सरकार तक गरीबी हटाओं का नारा दिया किन्तु गरीबी तो नही गरीब ही हटे है । उन्होने कहा कि सिर्फ भाजपा ने ही कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं संकल्पों के साथ गरीबों के लिये काम किया है यह किसानो, गरीबों एवं सभी वर्गो के साथ न्यायपूर्वक काम करने वाली पार्टी है । श्री बन्ना ने कहा कि आज आप सभी कां संकल्प लेना होगा कि अपने बुथ को शत प्रतिशत विजयी बना कर केन्द्र में फिर से नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना है । आपकी मेहनत एवं बुथ की विजय से हमारी लोकसभा सीट मे विजयी होना निश्चित है। हम सभी को पार्टी की नीति पर चलते हुए सभी मतभेद भुलाकर सिर्फ एण्क ही लक्ष्य कि कमल के चुनाव चिन्ह को लोकसभा में प्रचंड मतों से जित दर्ज कराने का संकल्प लेना होगा । उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में भय का वातावरण व्याप्त है । कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगा गया है । वही समुह माफी के नाम पर भी धोखा दिया गया है । हम सभी को मिल कर कांग्रेस के कदाचार का सामना करना होगा । मोदीजी ही हमारे मान-सम्मान व स्वाभिमान है । इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर ने भी अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकाश सूर्य की रोशनी से प्रकाशवान होते है, सेवदनाओं से करूणा जन्म लेती है उसी प्रकार नूतन वर्ष में सभी की सुख समृद्धि प्राप्त हो । नरेन्द्र मोदी देश के लिये आवश्यक है वे ही एक मात्र नेता है जिन्होने दुनिया में शक्तिशाली नेतृत्व का परिचय दिया है । दुनिया मे देश को मान सम्मान दिलानें में उनकी गौरवपूर्ण भूमिका रही है ।शक्ति मिशन के माध्यम से देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में जो उपलब्धि हांसील कर भारत को विश्व का चैथा देश बनाने में अग्रणी काम किया है इसके लिये नरेन्द्र मोदी की भूमिका को नकारा नही जासकता है । श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भी यगे काम हो सकता था किन्तु उन्होने वैज्ञानिकों को अनुमति नही दी थी । उन्होने सर्जिकल स्ट्राईक एवं एयर स्ट्राईक के लिये प्रधानमंत्री के जज्बे की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गाव शहर राज्य व राष्ट्र का विकास हुआ है । हम आत्म निर्भर हुए है । उन्होने दावे के साथ कहा कि 25 मई को नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें तथा भाजपा को 275 से 285 तािा एनडीए को 375 सीटे प्राप्त होकर प्रचंड बहुमत से फिर से भाजपा की सरकार बनेगी । उन्होने कहा कि हम सभी चाहे किसान हो या मजदूर, व्यापारी हो या किसी भी काम को करते हो , सभी चैकीदार है और इस देश को बनाने के लिये हमे निगरानी करना है । इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपा अध्यक्षस ओम शर्मा ने भी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं से बुथ स्तर तक काम करना है उन्होने भाजपा के स्थापना दिवस एवं नववर्ष की शुभकामनायें दी । आदिवासी संत कानूनजी महाराज ने भी अपने आशीर्वाद देते ह ुए कहा िकइस बार ुिर से देश मे नरेन्द्र मोदी की सरकार बनना तय है क्योकि भाजपा ने जन कल्याण के जो काम किये है वे किसी से छिपे नही है । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने संबोधन कहा कि भाजपा को लेकर तेजी से हलचल बढी है गा्रम केन्द्रों की बैठकों का अनुभव सुनाते हुए कहा कि हर जगह प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलतायें बताइ्र जारही है । राहूल गांधी की 72 हजार की न्याय योजना के बारे में उन्होने बताया कि कर्जमाफी की योजना की तरह ही यह भी झुठ का पुलिंदा है । इतना पेसा देश मे हे नही । केवल अतिगरीब वर्ग को ही इसका लाभ मिलेगा तथा गरीबों से कांग्रेस पूरी तरह झुठ बोल कर चुनावी फायदा उठाना चाहती हैे । प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने उदबोधन में भाजपा के उदय का विस्तार से इतिहास बताते हुए कहा कि 2 सांसदों वाली यह पार्टी आज विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी कन गई है । आज की परिस्थितियों में नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहिये । वायनाड से राहूल के लडने पर कहा कि कांग्रेस समझ चुकी है कि मोदीजी के रहते उसका सत्ता में आने का सपना पूरा नही होना है । इस अवसर पर गौरसिंह वसुनिया ने भी संक्षिप्त उदबोधन में नरेन्द्रमोदी कोुिर से प्रधानमंत्री बनाने केलिये सभी को एकजूट होकर काम करने की अपील की । इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने भी भी कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य हो ना चाहिये कि मोदीजी फिर से एक बार प्रधानमंत्री बने। कार्यक्रम का सफल संचालन श्यामा ताहेड ने करते हुए भाजपा पदाधिकारियों से आव्हान किया कि चुनावी अभियान शुरू हो चुका हे और हमे पूर्ण जागृत होकर भाजपा की विजय के लिये काम करना है । इस अवसर परजिले भर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की । गुडी पडवा के अवसर पर सभी को धनिया एवं गुड की प्रसादी का वितरण भी किया गया ।
प्रतिपदा और चैती चांद के अवसर पर भूरिया द्वारा बधाई एवं षुभकामनाएं
झाबुआ । सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) और भगवान झूलेलाल की जयंती, चैतीचांद एवं चेत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संसदीय वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आपने कहा है कि वर्ष प्रतिपदा जहां सुख-समृद्धि का नया वर्ष लेकर आती है-वहीं चैती चांद का पर्व भगवान झूलेलाल द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए दिये गए संदेष को आचरण में ढ़ालने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपनी तपस्या के द्वारा जल के महात्म को एक नया अर्थ दिया था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन, षांतिलाल पडियार, वरिश्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, गुरूप्रसाद अरोड़ा, नगिन षाह, चन्दु पडियार, हनुमनसिंह डाबड़ी, रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष षांति राजेष डामोर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ.विका्रंत भूरिया, जिला कांग्रेस कोशाध्यक्ष प्रकाष रांका, जोबट विधायक कलावती भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, प्रवक्ता हर्श भट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौड, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, कार्यवाहक अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, षहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, जिला सेवादल संगठक राजेष भट्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, सहित जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से भी बधाई दी।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं सिर पर कलष लेकर चली, एक किमी लंबी निकली कलष यात्रा
विहिप धर्म प्रसार द्वारा हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) पर निकाली गई भव्य कलष यात्रा
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार मालवा प्रांत की जिला इकाई द्वारा हिन्दू नववर्ष गुड़ीपड़वा पर्व के उपलक्ष में शहर के नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर से भव्य कलष यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर चली। यात्रा करीब एक किमी लंबी रहीं। चल समारोह कालिका माता मंदिर से दोपहर 1 बजे आरंभ हुआ। यात्रा के आगे संत कमल श्रीजी महाराज, ंविहिप के प्रांत संगठन मंत्री बृजकिषोर भार्गव, विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना एवं जिला प्रमुख रमेष निनामा तथा धर्म प्रसार जिला मंत्री राजू निनामा आदि चल रहे थे। इसके पीछे सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर गीत गाते हुए चली। यह यात्रा नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, पानी की टंकी, हुड़ा क्षेत्र, मारूति नगर होते हुए हाथीपावा स्थित विजय भवानी माता मंदिर पर पहुंची।
नौ दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन
जहां माताजी को कलषों में भरा गया जल अर्पण किया गया। धर्म प्रसार के जिला मंत्री श्री निनामा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व के तहत नौ दिनांे तक विजय भवानी माता मंदिर पर भजन-किर्तन के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।
आयोलाल चओ .... झूलेलाल .... से गूंजा शहर, प्रभात फैरी के साथ दोपहर में महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन
झाबुआ। शहर में सिंधी समाज द्वारा 6 अप्रेल, शनिवार को चेटीचंद पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अलसुबह प्रभात फैरी निकाली गई। बाद दोपहर में काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भजन-किर्तन के साथ महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। पर्व पर अलसुबह 6 बजे स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित अषोक सावलानी के निवास से प्रभात फैरी निकाली गई। प्रभात फैरी में नन्हे बालक जय गोलानी द्वारा झूलेलाल बनकर प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे ताषे पर समाजन के महिला-पुरूष एवं बालिकाएं दो पहिया वाहनों पर समाज का ध्वज लगाकर आयोलाल चओ .... झूलेलाल के जयघोष लगाते हुए पूरे मार्ग पर चले।यह वाहन रैली समाज के लोगों के निवास पर पहुंची। जहां प्रभात फैरी में शामिल महिलाओं एवं बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया तो पुरूषों ने भी नृत्य करते हुए जयकारे लगाए। सभी सफेद ड्रेस कोड में सम्मिलित हुए। ताषे पर नृत्य करते हुए समाजजनांें को गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सभी को प्रसादी का वितरण भी किया गया। समापन पुनः श्री सावलानी के निवास पर हुआ।
भजन-किर्तन कर की गई महाआरती
बाद सभी दोपहर 11 बजे काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर समाजजनों का जमावड़ा हुआ।यहां महिलाओं द्वारा समूह में करीब एक घंटे तक भजन-किर्तन बाद दोपहर 3 बजे भगवान झूलेलाल के चित्र के सम्मुख भोग लगाकर महाआरती की गई। बहाुदर (बड़े तालाब) पूजन पूजन पाठ किया गया। अंत में भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ये रहे उपस्थित
सभी धार्मिक आयोजनों में सिंधी समाज के वरिष्ठ हरि सावलानी, श्याम सावलानी, सुभाष छाबड़ा, शंकर गोलानी, महादेव गोलानी, श्रीचंद गोलानी, किषोर चावला, सुभाष गिधवानी, मोहन गोलानी, हेमेन्द्र गोलानी, हिमांषु गोलानी, नरेन्द्र गोलानी, कमलेष वतनानी पंकज गोलानी, दौलत गोलानी, राकेष वतनानी, के साथ महिलाओं में गायत्री सावलानी, आज्ञा छाबड़ा, कविता सावलानी, लक्ष्मी गोलानी, रूक्मणी गोलानी, रीना चावला, कविता गोलानी, भूमिका गोलानी, हर्षा गिधवानी, गुंजन सावलानी, दुर्गा गोलानी, जिया गोलानी, आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रचार रथ घूम घूम कर दे रहे मतदान करने का संदेष, रामा में तहसीलदार ने रथ को दिखाई हरी झण्डी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है। रामा में तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान के लिये जागरूकता रेैली निकाली गई
झाबुआ । जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान दिनांक 7 अप्रैल (रविवार) को क्रियान्वित किया जाना है। जिसमें 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा पिलाई जानी है। इस अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 193219 लक्षित बच्चो को दो बून्द ओरल पोलियो की खुराक पिलाई जाना है। इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बुथ पर पोलियो की दवा पिलाई जावेगी और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छुटे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी , इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 512 बी टाईप बुथ व 469 सी टाईप बुथ और 56 ट्राजिंट बुथ बनाये गये है जो बस स्टैण्ड, मैला ,बाजार और रेलवे स्टेण्ड आदि स्थानांे पर पोलियो की दवा पिलायेगें और 7 मोबाइल टीमांे का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर घर और मैला बाजार और अन्य स्थानो पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाएगी एंव सभी बुथो पर कार्यरत 2090 व्हेक्सिनेटर्स के कार्य का मुल्याकंन करने के लिये 06 ब्लाकांे मंे 126 सुपरवाईजरो की नियुक्ति की गई है जो इस अभियान की माॅनिटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरो की रिपोर्टिंग का कार्य करेगंे एवं जिला स्तर पर 6 आब्जर्वर रखे गये है जो प्रति दिन विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करेंगे एवं पल्स पोलिया अभियान में जन सहभागिता करने के उद्देष्य से आज 6 अप्रैल 2019 को प्रातः 9ः00 बजे से जागरूकता रेली राजवाडा चैक से जिला अस्पताल तक निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया, सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मषीन में ट्रायल वोट डालकर ग्रामीणो ने देखा किसे मिला वोट
खेडली, रोटला में दिया गया ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। खेडली, रोटला स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए गांव के मतदान केन्द्र पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।
एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट की नजर में है चैक पोस्ट से गुजरने वाला वाहन
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।
प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल
झाबुआ ।मप्र राज्य षासन द्वारा घोषित स्वषासी, षासकीय एवं अनुदान प्राप्त अषासकीय तथा स्वषासी, षासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालयों में दो, तीन एवं चार वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेष लेने के लिए आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 अप्रैल तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रवेष के लिए आॅनलाईन परीक्षा 9 मई को दो चरणों में आयोजित होगी।
समस्त कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अद्यतन कर डाटा फ्रीज करने के निर्देश
झाबुआ । लोक सभा निर्वाचन 2019 में संलग्न कर्मचारियों को म्क्ब्अथवा डाक मतपत्र जारी किया जाना है। इस हेतु कर्मचारी के म्च्प्ब् का सही क्रमांक होना आवश्यक है। प्रत्येक कार्यालय का डाटा पोर्टल पर अनफ्रीज कर दिया गया है। इसे 8 अप्रैल 2019 को पुनः फ्रीज कर दिया जाएगा। सभी कार्यालय प्रमुख अनिवार्यत इस अवधि में अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अद्यतन कर डाटा फ्रीज करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में समस्त जवाबदारी कार्यालय प्रमुख की होगी।
भारत के राजपत्र में लोकसभा निर्वाचन में खड़े होने वाले अभ्यर्थियों की सूची का होगा प्रकाशन
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को भारत के राजपत्र में प्रकाशन के लिये आयोग को अनिवार्य रूप से भेजा जायेगा। भारत के राजपत्र में प्रकाशन के लिये प्रत्येक चरण में अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि के अगले दिन समस्त संसदीय क्षेत्रों के प्रारूप 7-क की सॉफ्ट कॉपी (वर्ड एवं पीडीएफ में) रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी सहित निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की सूची फॉर्म 7- क की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सीधे भारत निर्वाचन आयोग को न भेज कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को चरणवार संसदीय क्षेत्रों के फॉर्म 7-क एकजाई कर भारत के राजपत्र में प्रकाशन के लिये आयोग की ओर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।
सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
झाबुआ । लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। सभी अनुमतियों के लिये अब आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। अभ्यर्थि आॅफलाईन भी आवेदन कर सकेगे।
पेड न्यूज नियंत्रण हेतु प्रषिक्षण 8 अप्रैल को
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिये नियुक्त षासकीय सेवको एवं समिति सदस्यो के लिये प्रषिक्षण का आयोजन 08 अप्रैल 2019 को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा। प्रशिक्षण मे पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को विज्ञापन सर्टिफिकेषन एवं स्थानीय न्यूज चैनलो/राज्य स्तरीय चैनलो पर प्रसारित संदिग्ध पेड न्यूज/विज्ञापन के संबंध मे विस्तृत दिषा-निर्देषो की जानकारी दी जायेगी।
किसान खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा 1.0 होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना व गेहू की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये, आग लगने का खतरा रहता है। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे। ग्रीष्म कालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे।
मतदान के दिन कारोबारी, व्यवसायी और औद्योगिक
उपक्रम के कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 मई 2019 को मतदान के दिन कारोबार, व्यवसाय औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित व्यक्ति को इस दिन का सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने की व्यवस्था है। लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। यदि कोई नियोजक अधिनियम के उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो उसे 500 रूपए तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा। यह प्रावधान किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नही होगा जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजक के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों जहां शिफ्ट के आधार पर कार्य होता है, वहां भी मतदान दिवस पर अवकाश के प्रावधान लागू होंगे। हालांकि विधानसभा क्षेत्र का सामान्य निवासी कोई एक व्यक्ति जो वहां निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है तथा ऐसे औद्योगिक, उपक्रम या प्रतिष्ठान में कार्यरत है जो सामान्य/उपनिर्वाचक क्षेत्र से बाहर का क्षेत्र है, इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के बाहर काम कर रहे आकस्मिक वर्कर्स को भी मतदान दिवस पर सवेतन अवकाश का लाभ मिलेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन एक अवकाश तथा मजदूरी के हकदार होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें