झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

काग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुलचुकी है तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां से करोडो की संपत्ति बरामद हुई - ओम प्रकाष शर्मा,
सरकार के द्वारा हम सभी को घोषणाओं के नाम पर किस तरह लालीपाप दी गई- गुमानसिंह डामोरप्रदेष की कमलनाथ एवं काग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने की धिक्कार सभा
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय आव्हान पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 100 दिनों के अंदर ही व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ धिक्कार सभा का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेंड पर किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कल्याणसिंह डामोर, अजय पोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा,अंकुर पाठक, अजय सोनी जितेन्द्र पांचाल, गुमानसिंह गुण्डिया, इरशाद कुर्रेशी, भूपेश सिंगोड, कीर्ति भावसार, निर्मला अजनार, रईसा कुरेशी, हरू भूरिया, छितूसिंह मेडा, मेगजी भाई अमलियार, विजय चैहान, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । प्रदेश की कमलनाथ सरकार के तीन माह के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि 15 साल से सत्ता में महरूम  कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ की सरकार के आते ही रेकार्डस्तर पर भ्रष्टाचार शुरू कर दिया हैं । काग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुलचुकी है तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां से करोडो की संपत्ति बरामद हुई है । कमलनाथ की सरकार के तीन माह के कार्यकाल में किसानो, युवाओं, व्यापारियों एवं आमजनों को परेशान हो ना पड रहा है । कांग्रेस की सरकार ने भाजपा शासनकाल मे शिवराजसिंह चैहान द्वारा लागू की गई कइ्र कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया है । किसानों के 2 लाख के कर्ज मुक्ति के नाम पर किसानों को ठगा गया है, बेरोजगारों को 4 हजार रुपया प्रति माह के मान से दिये जाना वाला बेरोजगारी भत्ता केवल छलावा साबित हुआ है । युवाजन इसे लेकर काफी आक्रोशित है। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 60 महीनें के कार्यकाल मे जितना लाभ आम लोगों को  मिला है  इतना तो कांग्रेस की 60 साल की सरकार में भी नही मिल पाया था । उन्होने देश की सुरक्षा एवं देश के विकास के लिये आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव में कमल चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देकर केन्द्र में मोदीजी के नेतृत्व में ुिर से सरकार बनाने का आव्हान करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा कि  कांग्रेस सरकार तो कश्मीर को देश से तोडने वाली सरकार होगी, आतंकवाद को बढावा देने वाली सरकार होगी इसलिये इससे सावधान रह कर सिर्फ भाजपा को ही समर्थन देकर केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ह म सभी को लेना है । क्षैत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर ने इस अवसर पर कमलनाथ सरकार के भ्रष्ट कारनामों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए, भ्रम फैलाकर सिर्फ वोट हासिल करने के लिए किसानो को कहा था कर्जा माफ करने का, युवाओ के लिए कहा था 4 हजार रूपये महिना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, पुलिस विभाग मे काम करने वाले पुलिस कर्मियो को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने का वादा, प्रदेश में सभी अवैध कालोनियो को वैध करने का वादा, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने जैसे बडे - बडे वादे कर भोली भाली जनता से वोट तो ले लिये लेकिन उनसे किये गये एक भी वादे को पूरा नही किया गया, सिर्फ लालीपाप देकर बैठा दिया गया। विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा हम सभी को घोषणाओं के नाम पर किस तरह लालीपाप दी गई । गुमानसिंह डामोर ने कहा कि कांग्रेस बेईमान है। उसे देश और उसके विकास से कोई मतलब नहीं है। उसे देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। क्या कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री को कभी खेतों में देखा है? कांग्रेस के नेता महलों में रहकर राजनीति करते हैं। इसलिए प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, कांग्रेस उसका दसवां हिस्सा भी नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी की बात हो, या फिर स्कूल-कॉलेज शुरू करने की, हमने विकास में कोई कसर नहीं रखी। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां गर्व करने लायक हैं। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भ्रष्टाचार शिरोमणी सरकार निरूपित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लोगों को बड़े सपने दिखाए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने साढ़े तीन महीने हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा था- चुनाव हो जाने दो सोयाबीन के 500 रुपए क्विंटल देंगे। लेकिन किसी किसान को मिला क्या? उन्होंने  मूंग के पैसे नहीं दिए, उड़द के पैसे नहीं दिए, और अब आप देखना गेहूं में भी सरकार को पसीना आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के चलते किसान बेहाल  है । विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कहते थे कि 10 दिन में कर्ज माफी कर देंगे। अगर नहीं हुई, तो ग्यारहवें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा। इस हिसाब से अब तक 11 मुख्यमंत्री बदल देना चाहिए था। कर्ज माफी हुई नहीं और राहुल कहते हैं हमने दो घंटे के अंदर कर्ज माफ कर दिए। पूर्व विधायक ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं, चुनाव के बाद प्रदेश के किसानों पर 48 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन सरकार ने कर्जमाफी के लिए बजट में सिर्फ 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया। इसमें से भी बैंकों को सिर्फ 1300 करोड़ दिया। इतने पैसे में कैसे कर्ज माफ होगा। अब प्रदेश के किसान घूम रहे हैं। कर्ज बाकी रहा, तो किसान डिफाल्टर होंगे, परेशान होंगे और उनकी इस बर्बादी के लिए राहुल गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार हैं। कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों से धोखा किया है। उन्होंने किसानों को छला है, बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने नौजवानों से कहा था कि 4 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन आप बताइये किसी नौजवान को भत्ता मिला क्या ? कांग्रेस ने रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अब रोजगार देने के नाम पर मवेशी चराने की बात कर रहे हैं। बैंड बजाने की बात कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस सुन ले, अगर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय हुआ, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। श्री बिलवाल ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड को लेकर भी कहा कि कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया जब केन्द्र में मंत्री थे तब उनके ओएण्सडी रहे प्रवीण कक्कड ने उनके साथ पाटनरशीप करके 281 करोड का घोटाला किया है । अभी तक एक ही व्यक्ति पकड मे आया है ऐसे कई लोगों के तार दिल्ली तक जुडे हुए है । मोईनखान का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि एहमद पटेल उनके घर तक पहूंचे थे ।श्री बिलवाल राफेल जेसे मुद्दे में राहूलगांधी के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि जो अभी जमानत पर चल रहे है  वे ही लोग मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे  है । इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी कांग्रेस के 281 करोड के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही राशि है जो बच्चों के भोजन के लिये दी गई हे उसमे भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके उनके निवाले छिनने का काम किया है ।उन्होने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर वे मुकदमा लगाने  का प्रयास कर रहे है । राहूल गांधी के 72 हजार की राशि दिये जाने की न्याय योजना पर भी उन्होनें आरोप लगाते हुए इसे केवल लोगों को भ्रमित करने का ही कृत्य बताया । उन्होने की कहा कि लोकसभा के ये चुनाव राष्ट्रभक्तों एवं राष्ट्रद्रोहियो के बीच का चुनाव हो रहा है इसमे राष्ट को सर्वोपरी मानने वाले सभी देश भक्त मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री देखना पसंद करते है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी अपने संबोधन में प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए पूरी कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार बताया । उन्होने प्रवीण कक्कड सहित कमलनाथ के करीबियों के भ्रष्ट कारनामों का भी विस्तार से जिक्र किया । इस सभा को  भवरसिंह बिलवाल, कल्याणसिंह डामोर,गुमानसिंह गुण्डिया, भूपेंश सिंगोड, ईरशाद कुर्रेशी, पार्षद अजय सोनी, विजय चैहान, हरू भूरिष्या, छितूसिंह मेडा, ने भी संबोधित किया । संभा का र्सफल संचालन अजय पोरवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन कीर्ति भावसार ने माना । इस अवसर पर भाजपाईयों ने कमलनाथ एवं कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार  को लेकर जमकर नारे बाजी भी की ।

गुमानसिंह डामोर लोक सभा के प्रत्याषी तय, आतिषबाजी करके  भाजपा ने मनाया जष्न

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देेते हुए बताया कि 24 रतलाम झाबुआ संसदीय सीट के  लिये  भाजपा की इलेक्शन कमेटी द्वारा  राम नवमी एवं आम्बेडकर जयंतीे के  शुभ अवसर पर जारी 6 प्रत्याशियों की सूची में झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर को भाजपा का प्रत्याशी घाेिषत कर दिया है। जैसे  ही नगर में यह खबर टीव्ही एवं अन्य माध्यमों से मिली नगर तथा पूरे लोकसभा क्षेत्र मे खुशी का माहौल दिखाई दिया । नगर मे राजवाडा चैक, राजगढ नाका सहित पूरे अंचल में जगह जगह भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके तथा मिठाईया खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया । राजवाडा चैक पर जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, राजेन्द्र कुमार सोनी, बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर, अजय सोनी, अर्पित कटकानी, जितन्द्र पांचाल, जुूवानसिंह गुण्डिया भूपेश सिंगोड, अंकुा पाठक, आशीष देराश्री, राकेश शर्मा, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने आतशबाजी की ।   गुमानसिंह डामोर का अब सीधा मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से होगा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुमानसिंह डामोर को संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाये जाने पर रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में व्यापक समर्थन मिल रहा है  तथा तय माना जारहा है कि इस बार फिर से रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा अपना परचम लहरायेगी तथा केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के युवाओं, महिलाओ, सहित समाज के सभी वर्गो का व्यापक समर्थन मिलना तय है।श्री डामोर को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया,  विधायक रतलाम चैतन कश्यप, सहित भाजपा पदाधिकारियों ने श्री डामोर को बधाईया देकर उन्हे निर्वाचन मे विजयी होने की शुभकामनायें दी । जिले के पेटलावद, खवासा, थांदला, कल्याणपुरा, सहित सभी नगरों में भी भाजपाइ्रयों ने आतिशबाजी करके खुशियों का इजहार किया ।

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब आम्बेडकर को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया
उत्साह के साथ मनाई आम्बेडकर जयंती

jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को बाबा साहब आम्बेडकर जयंती को पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया । स्थानीय आम्बेडकर पार्क में  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,, जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय, अजय पोरवाल, जुवानसिंह गुण्डिया, भूपेश सिंगोड, कल्याणसिंह डामोर, नरेन्द्र जैन, नाना राठौर, पार्षद अजय सोनी, मनोज अरोडा,सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियो ने  बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे राष्ट्र निर्माता बताया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत के लोगों के लिये उनके विशाल योगदान को याद करने के लिये बहुत ही खुशी से भारत के लोगों द्वारा अंबेडकर जयंती मनायी जाती है। डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता थे जिन्होंने भारत के संविधान का ड्रॉफ्ट (प्रारुप) तैयार किया था। वो एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उन्होंने भारत के निम्न स्तरीय समूह के लोगों की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के साथ ही शिक्षा की जरुरत के लक्ष्य को फैलाने के लिये भारत में वर्ष 1923 में “बहिष्कृत हितकरनी सभा” की स्थापना की थी। इंसानों की समता के नियम के अनुसरण के द्वारा भारतीय समाज को पुनर्निर्माण के साथ ही भारत में जातिवाद को जड़ से हटाने के लक्ष्य के लिये “शिक्षित करना-आंदोलन करना-संगठित करना” के नारे का इस्तेमाल कर लोगों के लिये वो एक सामाजिक आंदोलन चला रहे थे। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर  बाबा साहेब आम्बेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि  बाबा साहेब आम्बेडकर ने अस्पृश्य लोगों के लिये बराबरी के अधिकार की स्थापना के लिये महाराष्ट्र के महाड में वर्ष 1927 में उनके द्वारा एक मार्च का नेतृत्व किया गया था जिन्हें “सार्वजनिक चॉदर झील” के पानी का स्वाद या यहाँ तक की छूने की भी अनुमति नहीं थी। जाति विरोधी आंदोलन, पुजारी विरोधी आंदोलन और मंदिर में प्रवेश आंदोलन जैसे सामाजिक आंदोलनों की शुरुआत करने के लिये भारतीय इतिहास में उन्हें चिन्हित किया जाता है। वास्तविक मानव अधिकार और राजनीतिक न्याय के लिये महाराष्ट्र के नासिक में वर्ष 1930 में उन्होंने मंदिर में प्रवेश के लिये आंदोलन का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के लोगों की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिये राजनीतिक शक्ति ही एकमात्र तरीका नहीं है, उन्हें समाज में हर क्षेत्र में बराबर का अधिकार मिलना चाहिये। 1942 में वाइसराय की कार्यकारी परिषद की उनकी सदस्यता के दौरान निम्न वर्ग के लोगों के अधिकारों को बचाने के लिये कानूनी बदलाव बनाने में वो गहराई से शामिल थे। ओपी राय ने अपने  विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहअ आम्बेडकर ने  भारतीय संविधान में राज्य नीति के मूल अधिकारों अर्थात सामाजिक आजादी के लिये, निम्न समूह के लोगों के लिये समानता और अस्पृश्यता का जड़ से उन्मूलन और नीति निदेशक सिद्धांतों याने संपत्ति के सही वितरण को सुनिश्चित करने के द्वारा जीवन निर्वाह के हालात में सुधार लाना को सुरक्षा देने के द्वारा उन्होंने अपना बड़ा योगदान दिया। बुद्ध धर्म के द्वारा अपने जीवन के अंत तक उनकी सामाजिक क्रांति जारी रही। भारतीय समाज के लिये दिये गये उनके महान योगदान के लिये 1990 के अप्रैल महीने में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। बाबा साहब के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लेते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने बाबा साहब के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी वर्गो के विकास एवं भा्रतृत्व की भावना के साथ देश के विकास के लिये  अपनी भूमिका निर्वाह लेने का संकल्प भी लिया 

श्रीराम नवमी पर संासद ने मंदिरों में मत्था टेका तथा दर्षन वंदन किये 

jhabua news
झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरियाजी ने नवरात्री एवं राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार को प्रातः 10 बजे प्राचिन दक्षिण मुखी कालिका माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की एवं माता से क्ष ेत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की । तत्पश्चात श्री भूरिया दोपहर 12 बजे राजवाडा चैक स्थित श्रीराम ंमंदिर  पहूचे  जहां उन्होने  महा आरती में भाग लिया एवं रामलला के दर्शन वंदन किये ।वहां से श्री भूरिया राधाकृष्ण सरकार के मंदिर मे जाकर भगवान के झुले मे भगवान को झुलाया एवं भगवान की झांकी निहारी एवं दर्शन वंदन किये । श्री भूरिया ने वहां प्रसादी प्राप्त की । श्री भूरिया ने इस अवसर पर श्रद्धालुओ ं से भी सौजन्य भेंट की । अन्त मे श्री भूरिया गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मंदिर पहूंच कर दर्शन का लाभ लिया तथा वहां पर भी ट्रस्ट के लोगों एवं श्रद्धालुओं से  भेंट की । श्री भूरिया के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सैना, प्रवक्ता हर्ष भट्ट,  रिांकू रूनवाल, विशाल राठौर, जय मुणिया, गोपाल शर्मा, मनीष व्यास, बलवीरसिंह सोयल, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, राजेश भट्ट,  जितेन्द्र शाह, आदि उपस्थित थे ।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की प्रभारियों की नियुक्ति
प्रदेष कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारियों को सौपे दायित्व
झाबुआ । रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 24 लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन के लिये  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सांसद कांतिलाल भुरिया को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है । पार्टी द्वारा सघन चुनाव प्रचार अभियान एवम  काँग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांतिलाल भूरिया की सहमति से  झाबुआ जिले के ब्लॉक  शहर एवं क्षेत्र  पर प्रभारियों को नियुक्त कर तत्काल अपने अपने प्रभार के क्षेत्र में जाकर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियो एवम संगठन के सदस्यगणो से  समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु निर्देशित किया गया है  । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में ब्लाक, नगरीय एवं क्षेत्र स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये है तदनुसार झाबुआ के लिये  रूपसिंह डामोर, थांदला के लिये राजेन्द्र अग्निहौत्री, पेटलावद के लिये हनुमंतसिंह डाबडी, रानापुर के लिये जितेन्द्र अग्निहौत्री, मेघनगर के लिये कमलेश बम, खवासा के लिये सलीम शेख बामनिया, सारंगी के लिये सुरेश मुथा, रामा के लिये वीरेन्द्र मोदी,कुंदनपुर क्षेत्र के लिये चन्दूलाल पडियार, कल्याणपुरा के लिये चंचल जैन,पिटोल के लिये मनीष बघेल, पार्षद थांदला, बोरी के लिये विजय पाण्डे, मदरानी के लिये कालूसिंह नलवाया, काकनवानी के लिये आयदान पटेल, झकनावदा के लिये चन्द्रवीरसिंह राठौर, पारा के लिये मन्नालाल हामड, झाबुआ नगर के लिये गुरूप्रसाद अरोडा, रानापुर शहर के लिये अनुप भंडारी, थांदला के लिये मनीष व्यास, पेटलावद शहर के लिये जसवंतसिंह भाबर एवं मेघनगर के लिये ससुरसिंह डामोर को प्रभारी नियुक्त किया गया है  । श्री भट्ट ने आगे बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय कमलनाथजी के निर्देशानुसार कांतिलाल भूरिया सांसद लोक सभा क्षेत्र रतलाम झाबुआ के लिये सुझाव अनुसार क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर प्रभारी नियुक्त किया गया है उक्त जानकारी देते हुए डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र 24 की विधान सभा रतलाम शहर के लिये  संजय दुबे, मुन्नव्वर कौसर, अखिलेख बरूआ, रतलाम गा्रमीण के लिये राजेन्द्र मंडलोई, ज्ञानसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र यादव, सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये सौरव शर्मा, आरीफ बेग, कमल वर्मा, प ेटलावद विधानसभा क्षेत्र के लिये सौरभ भारव्दाज, गोविन्द व्यास, पीडी अग्रवाल,  थांदला विस क्षेत्र के लिये लक्ष्मीकांत मिश्रा, मनोहर गौतम, दीपक शर्मा, झाबुआ विधानसभा क्ष ेत्र के लिये अरविन्द जोशी, जेवी पाल , आलीराजपुर के लिये  लीलाधर पंवार, शरद सिसौदिया,  एवं जोबट विधानसभा के लिये प्रदीप माटा भक्ति तिवारी को दायित्व सौपा गया है ।

सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव होना आवष्यक है -ः आईटीआई चेयरमेन यषवंत भंडारी

jhabua news
झाबुआ। जीवन में सफलता प्राप्त करने एवं आगे बढ़ने के लिए ज्ञान प्राप्त करना, हर व्यक्ति के लिए अत्यंत आवष्यक है, परन्तु जो व्यक्ति ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अनुभव भी प्राप्त करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में हमेषा सफलता प्राप्त करता है तथा उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मंे अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार आईटीआई जोबट के चेयरमेन यषवंत भंडारी ने आॅस्क होरीजोन एज्यूकेषन एंड टेक्नालाॅजी संस्था द्वारा ‘सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव आवष्यक है’ विषय पर आयोजित कार्यषाला में व्यक्त किए। अपने विस्तृत व्यक्तव्य में उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने आगे कहा कि केवल अकेला ज्ञान कभी भी पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकता है। आपने नाविक-पंडित के वृतांत को सुनाते हुए कहा कि पंडितजी के पास ज्ञान का भंडार था, परन्तु तैरने का अनुभव नहीं होने के कारण उन्हें डूबना पड़ा, अतः आप लोग यहां पर अपने ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अपने अनुभव को भी बढ़ाएं।

ज्ञान के साथ अनुभव भी आवष्यक
श्री भंडारी ने इस दौरान कई उदाहरणों एवं लोकोक्तीयों के माध्यम से प्रषिक्षणार्थियांे को बताया कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व रामायण, रामचरित मानस, सूर सागर जैसे महान ग्रंथों की रचना जिस वाल्मिकी, तुलसीदास, सूरदास ने की, उन्होंने कभी किसी विद्यालय या महाविद्यालय में ज्ञान प्राप्त नहंी किया था, उन्होंने इतने बड़े गं्रथों की रचना अपने अनुभवों के आधार पर की और सबसे आष्चर्य जनक तथ्य यह है कि आज बड़े-बड़े बुद्धिजीवी भी इन्हीं द्वारा रचित महान ग्रंथों पर शोध कार्य एवं पीएचडी कर रहे है।

निरंतर अभ्यास से मिलती है सफलता
अनुभव एवं अभ्यास की महत्वता को प्रतिपादित करते हुए आपने कहा कि ‘‘करत-करत अभ्यास के ... जड़मति होत सुजान .... रसरी आवत-जात है, सिल पर पढ़त निषान ....’’  के माध्यम से बताया कि नियमित अभ्यास करने पर एक बुद्धिविहीन व्यक्ति भी ज्ञानवान बन सकता है, अतः आपको अब केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं करना है, वरन् उसके साथ इस प्रषिक्षण सत्र के दौरान जो प्रायोगिक ज्ञान संस्था के प्रषिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है, उसे आप पूरी लगन, निष्ठा एवं एकाग्र चित्त होकर प्राप्त करे।

ज्ञान और अनुभव एक साथ होने पर बढता है आत्मविष्वास
श्री भंडारी ने अपने व्यक्तत्व में आगे कहा कि यदि आपके पास ज्ञान और अनुभव दोनो ही हांेगे, तो आपका आत्मविष्वास मजबूत होगा और बिना आत्मविष्वास के किया गया कार्य कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। यदि आपमें ज्ञान के साथ अनुभव और अनुभव के साथ आत्मविष्वास, तीनों होंगे तो निष्चित तौर पर आप अपने लक्ष्य को पाने में बहुत जल्द ही सफल हो जाएंगे। आपने हनुमान, अभिमन्यू और मीरा के सफल व्यक्तित्व का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘समुंदर को लांघने के लिए हनुमान सी शक्ति चाहिए, चक्रव्यूह को भेदने के लिए अभिमन्यू सी विरक्ती चाहिए, विष भी अमृत हो सकता है, ऐ मेरे दोस्त, पर शर्त यहीं है कि मीरा सी भक्ति चाहिए’’। अंत में श्री भंडारी ने एक सुंदर जोक्स प्रस्तुत किया।

य रहे उपस्थित
कर्यषाला के प्रारंभ मंे संस्था संचालक उमेष गुर्जर ने श्री भंडारी का स्वागत करते हुए परिचय करवाया एवं अंत में संस्था के संचालक कालूसिंह देवल ने सभी के प्रति आभार माना। इस अवसर पर प्रषिक्षक संतोष दिगवाना, कमता डामोर, श्री मल्लिक आदि सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

महाअष्टमी पर कालिका माता मंदिर में हवन का हुआ आयोजन, 15 अप्रेल को होगा कन्या भोज

jhabua news
झाबुआ। शहर के नेहरू मार्ग सिथत प्राचीन दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर में 13 अप्रेल, शनिवार को महाअष्टमी पर शाम 6 बजे से नवनीत कला मंडल द्वारा हवन का आयोजन किया गया। हवन पं. हिमांषु शुक्ला ने पूरी विधि के साथ संपन्न करवाया। हवन में यजमान के रूप में त्रिवेदी परिवार शामिल हुआ। वहीं यषवंत भंडारी, विजय चैहान, रविभाई सहित अन्य भक्तजन भी सम्मिलित हुए। हवन रात्रि 8 बजे तक चला। इसके साथ ही महाअष्टमी पर महाकालिकाजी का महागौरी एवं नवमी पर सिद्धीदात्री के रूप में श्रृंगार किया गया। अष्टमी एवं नवमी पर कलिका माता मंदिर मंें दर्षन-पूजन के लिए भक्तजनों की भारी भीड़ लगी रहीं।

15 अप्रेल को कन्या भोज
मंदिर के व्यवस्थापक कांतिलाल नानावटी एवं पूजारी राजेन्द्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि 15 अप्रेल को दषमी पर समीप धर्मषाला में सद्गुरू रामायण मंडल द्वारा चले रहे अखंड रामाययण की पूर्णाहूति पर कन्या भोज का आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही अष्टमी पर काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर मंे भी हवन-पूजन का विषेष आयोजन हुआ।

‘‘आरोग्य एवं मुक्ति वरदान’’ पर कार्यक्रम 15 अप्रेल को गायत्री मंदिर बसंत काॅलोनी पर, अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील

झाबुआ। श्री परम् ज्योति कल्कि भगवती भगवान के अनन्य अनुग्रह से परिपूर्ण ‘‘आरोग्य एवं मुक्ति वरदान’’ का आयोजन पूज्य कंचन दासाजी के पुण्य सानिध्य में झाबुआ में 15 अप्रेल, सोमवार को शाम 4 बजे से बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री माता मंदिर पर होगा। आयोजन में प्रवेष निःषुल्क रखा गया है। आयोजन से जुड़े किषोर बोरसे एवं दिपीका बोरसे ने बताया कि आरोग्य एक एष्वर्य है। आज अधिकांष लोग आरोग्य की समस्या से जूझ रहे है। संपूर्ण आरोग्य अर्थात शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक, हर प्रकार से स्वस्थ होना हमारे लिए आवष्यक है, इस हेतु झाबुआ में ‘‘श्री परम् ज्योति भगवती भगवान आरोग्य मुक्ति वरदान’’ कार्यक्रम में सहभागी होकर श्री अम्मा भगवान की दीव्य पादुकाओं से आर्षीवाद ग्रहणकर अपने जीवन को आरोग्य और मुक्ति अर्थात उन्नत आनंद, प्रेम, शांति और उच्च चेतन्य स्थिति का ज्ञान और वरदान पाने के लिए इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर लाभ लेने की अपील की गई है।

राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर में महाआरती का हुआ आयोजन, राम नवमी पर्व मनाया गया

झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण विहारी मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वषर््ृा भी श्री राम नवमी पर्व 14 अप्रेल, रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सुबह भगवान का अभिषेक, श्रृंगार पश्चात् महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी गोपाल बैरागी ने बताया कि सुबह 6 बजे श्री राधा-कृष्ण बिहारजी का अभिषेक किया गया। बाद भगवान का मनमोहक श्रृंगार पूजारी गोपाल बैरागी ने किया। दोपहर ठीक 12 बजे महाआरती हुई। महाआरती में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, लीना नागर, नागर समाज के संरक्षक सुभाष नागर सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्तजन शामिल हुए। तत्पष्ष्चात् महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तों को पंजेरी का प्रसाद वितरित किया गया

होसान्ना के जयकारों से गुंजा झाबुआ चर्च प्रांगण.... खजुर रविवार के साथ येसु की होसान्ना

jhabua news
झाबुआ। रविवार सुबह न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में हजारों की संख्या में विश्वासी एकत्र होकर प्रभु येसु की होसान्ना करते हुए चर्च प्रांगण की ओर जुलुस में आगे बढे। सभी विश्वासियों के हाथों में खजुर की डालियां थी, फादर राॅकी शाह ने धर्म विधी की शुरूआत खजुर की डालियों की आशीष से की। उन्होने अपने छोटे से उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार हम अपने मुख से प्रभु येसु की जयकार और होसान्ना करते है। उसी प्रकार खजुर की डालियां हिलाने पर प्रक्रति भी ईश्वर का जयकार करती है। उन्होने लोगों से आव्हान किया  िकवे पुरे जुलुस में खजुर की डालियों को अपने हाथों में उंचा रखकर उसे लहराते हुए चले। यह ईश्वर का स्तुतिगान करता है, चर्च प्रांगण में जुलुस पहुंचने पर पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का अगला भाग शुरू किया गया। पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का अगला भाग शुरू किया गया। आज से यह सप्ताह दुखभोग का सप्ताह कहलाएगा। सुसमाचार की घोषणा आज विशेष होती है। इसमें प्रभु के दुखभोग की घटना को पढकर सुनाया जाता है। आज प्रभु येसु के दुखभोग की घटना का वाचन फादर राॅकी, फादर इम्बानाथन और फादर माईकल द्वारा किया गया। फादर राॅकी ने अपने प्रवचन में लोगों से आज के दिन की गंभीरता को संमझाते हुए आव्हान किया कि जिस प्रकार प्रभु के समय की उस परिस्थिति को पांच भागों में बांटा जा सकता है। उसे लोगों को आसन शब्दों में समझाया गया। इन पांच भागों में पहला भाग प्रभु येसु ख्रीस्त की शिक्षाएं दुसरे भाग में प्रभु येसु ख्रीस्त के शिष्यों द्वारा येसु की शिक्षा को समझना तीसरे भाग में जनता द्वारा प्रभु येसु को अपना राजा मानना, चैथे भाग में जनता की भीड में कुछ ऐसे लोग जो न तो येसु के साथ थे और न ही येसु के विरूद्ध थे उनको समझना और अंतिम पांचवें भाग में उस समय के क्रातिकारियों की भावनाओं को समझने पर फादर ने विस्तृत रूप से समझाया। मिस्सा अनुष्ठान के अंतिम भाग के बाद सभी लोगों ने चुनाव में पुर्ण मतदान करने की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ जिले के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा करवाया गया। पवित्र मिस्सा अनुष्ठान के लिए विशेष रूप से फादर प्रताप बारिया, फादर जाॅनसन, फादर इम्बानाथन, फादर माईकल, फादर अश्विन और फादर राॅकी फादर रोहित उपस्थित थे। दुखभोग का सोमवार सामुहिक मिस्सा बलिदान में मनाया जाता है। इसे क्रिस्मा मिस्सा कहा जाता हे। इस दिन सुबह से दिन भर बिशप बसील भूरिया अपने सभी पुरोहितों के साथ दिन भर विशेष प्रार्थनाएं करते हैं इसमें सभी पुरोहितों का आना अनिवार्य होता है। शाम को लोगों के साथ पवित्र मिस्सा बलिदान में विशेष प्रार्थनाएं होती है। मुख्य रूप से पूरोहित अपनी आज्ञाकारिता वृत का नवीनीकरण करते है। उसके बाद तेलों की आशीष होती है यह तेल अलग अलग संस्कारों में प्रयोग किए जाते है।

दुखभोग का गुरूवार
इस दिन मिस्सा अनुष्ठान में विशेष रूप से प्रभु के उस कार्य को याद किया जाता है जिसमें उन्होने अपने शिष्यों के पैर धोये थे मुख्य याजक बारह वरिष्ठ लोगों के पैर धोते और उन्हे चुमते हैं। यह घटना हमें संदेश देती है कि प्रभु येसु सेवा कराने नही बल्कि सेवा करने में विश्वास रखते है मिस्सा अनुष्ठान के बाद रात्रि 12 बजे तक लोग परम प्रसाद की आराधना करते है व दुखभोग का शुक्रवार इस दिन दोपहर 1 बजे कु्रस मार्ग में भाग लेते है। एक भारी लकडी के क्रुस को 14 अलग अलग लोगों द्वारा ढाया जाता है और 14 अलग अलग विश्रामों पर प्रभु येसु के दुखभोग की याद की जाती है। तत्पश्चात लोग विशेष धर्म वीधि के लिए एक स्थान पर एकत्रित हो जाते है। लगभग 3 बजे जो कि प्रभु येसु ख्रीस्त की मृत्यु का समय है। उस समय महाप्रार्थनाएं होती है। विश्व में केवल यही एक दिन है, जिस दिन मिस्सा अनुष्ठान नही किया जाता है। वर्ष के 365 दिन में से 364 दिन मिस्सा अनुष्ठान होते है, इस दिन को छोडकर। अंत में सभी लोग परमप्रसाद ग्रहण कर मौन रहते हुए अपने घर लौट जाते है। अब सभी लोग 3 दिन तक मौन रहकर किसी भी प्रकार के मनोरंजन में भाग नही लेते है। पवित्र दुखभोग का सप्ताह ईसाई समुदाय के लिए मनन चिंतन और त्याग और तपस्या करने का समय है। उक्त जानकारी समाज के निकलेष डामोर ने दी।

पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले का संभाग स्तर पर पहला एवं प्रदेष स्तर पर दूसरा स्थान रहा

झाबुआ । सघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। जिसके तहत जिले मे कुल 213998 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाकर 111 प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने बताया कि जिले मे 7 अप्रैल को बूथ पर एवं 8 तथा 9 अप्रैल को घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया गया। फलस्वरूप जिले ने 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया। जिला झाबुआ सघन पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत संभाग स्तर पर प्रथम एवं प्रदेष स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिये आयुक्त स्वास्थ्य विभाग, संयुक्त संचालक इंदौर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कार्य की सराहना की एवं सभी को सभी को बधाई दी। जिले के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, इत्यादि के सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकसभा निर्वाचन के लिये मत प्रतिषत एप का प्रषिक्षण 14 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मत प्रतिषत मोबाइल एप्लीकेषन का प्रषिक्षण दिनांक 14 अप्रैल 2019 को ई-दक्ष केंद्र झाबुआ मे दोपहर 12 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना ने सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर अपने साथ एंड्रायड मोबाइल लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये दोपहर 12 बजे से 12.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, दोपहर 12.15 बजे से 12.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, दोपहर 12.45 बजे से 1.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, दोपहर 1.00 बजे से 1.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये दोपहर 2 बजे से 2.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, दोपहर 2.15 बजे से 2.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, दोपहर 2.45 बजे से 3.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, अपरान्ह 3.00 बजे से 3.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये सायं 4.00 बजे से 4.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, सायं 4.15 बजे से 4.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, सायं 4.45 बजे से 5.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, सायं 5.00 बजे से 5.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र मे 19 मई को होगा मतदान
झाबुआ, अलिराजपुर एवं रतलाम जिले मे कुल 2348 बूथ पर होगा मतदान
झाबुआ । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतलाम संसदीय क्षेत्र मे 19 मई को मतदान होगा। इस संसदीय क्षेत्र मे तीन जिलो की 8 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। रतलाम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अलिराजपुर, झाबुआ एवं रतलाम जिले मे कुल मतदान केंद्रो की संख्या 2348 है। इस हेतु 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक प्राप्त किए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 02 मई 2019 तक वापस ले सकेगे। मतदान 19 मई 2019 को संपन्न होगा। मतगणना 23 मई 2019 को की जायेगी। आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगी।    

फ्लाइंग स्काॅट द्वारा टोल नाके पर की गई वाहनो की चेकिंग
        
झाबुआ  । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एफएसटी टीम द्वारा आज टोल नाका पेटलावद पर भी वाहनो की चेकिंग की गईं।

लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे प्रेस वार्ता 18 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, यथा-निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्ष आचार संहिता, नाम निर्देषन प्रस्तुत आदि के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक का आयोजन 18 अप्रैल 2019 को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया जाएगा।    

सुविधा एप पर भी होगी नामांकन पत्रों की एंट्री
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुविधा एप्लीकेशन में लोकसभा का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की एंट्री भी की जायेगी। इस एप पर निर्वाचन आयोग ने अब नॉमीनेशन माड्यूल जोडा है। इस मॉड्यूल से रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त सहूलियत होगी।रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के मॉड्यूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार ही नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जायेगा। ताकि सिर्फ लिपिकीय त्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त सभी वाहनो का जोड़ा जाएगा खर्च
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग ने पाया है कि प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर से कैम्पेन हेतु वाहनो की स्वीकृति तो प्राप्त कर लेते हैं परंतु उसका भाड़ा और ईधन खर्च अपने निर्वाचन व्यय मे पूर्णतया नहीं दर्शाते हैं। उक्त स्थिति को संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अगर प्रत्याशी द्वारा लिखित रूप से वाहन की स्वीकृति वापस लिए जाने हेतु सूचित नहीं किया गया होगा तो अनुमति अवधि के आधार पर वाहन की लागत की अनुमानित गणना कर अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय मे जोड़ी जाएगी। समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों एवं दलो को समझाइश दी है कि आवश्यकतानुसार ही वाहन की स्वीकृति प्राप्त करें। वाहन की आवश्यकता नहीं होने पर संबन्धित आरओ को तुरंत सूचित कर स्वीकृति पत्र वापस कर दें।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत पडोसी राज्य मे पलायित मजदूर/श्रमिको से संपर्क करने हेतु दल का गठन किया जायेगा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु प्रषासन द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान, संदेष, नुक्कड नाटक, मतदान हेतु परिचर्चा आदि के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम मे स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत मतदान प्रतिषत बढाने तथा मतदान से कोई वंचित ना रहे इस हेतु विषेष प्रयास किये जाने है, जिसके लिये दिनांक 15 अप्रैल 2019 को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा समीक्षा की जाकर पडोसी राज्य मे रोजगार की तलाष मे पलायित मजदूर/श्रमिको तथा उनकी कंपनियो के नियोक्ताओ से चर्चा व संपर्क हेतु दल गठन पर चर्चा की जायेगी।

मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली गई साईकिल रैली
रैली को एसडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को एसडीएम श्री बघेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“ साईकिल रैली के आगे आगे मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स से सुसज्जित रथ भी चल रहा था एवं षहरवासियो को रथ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के पश्चात सेल्फी पाइंड पर सेल्फी ली तथा मतदान का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: