मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14 अप्रैल 2019, श्री राजेष प्रकाष, भा0प्र0से0,सामान्य प्रेक्षक, 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय स्थित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में इंझारपुर लोकसभा के ई0वी0एम का द्वितीय रैंडमाईजेषन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, निर्वाची पदाधिकारी 07 झंझारपुर-सह-अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह, सभी ए0आर0ओ0, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष तथा प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस क्रम में बताया गया कि जिला के वेयर हाउस में बी0यू0 की सं0 3858 एवं सी0यू0 1929 एवं वी0वी0 पैट0 की संख्या 1929 उपलब्ध है। जिसमें 07-झंझारपुर लोकसभा में कुल छः विधानसभा है। खजौली विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 598,सी0यू0 की संख्या 299,वी0वी0पैट0 299/ बाबूबरही में बी0यू0 की संख्या 628,सी0यू0 की संख्या 314,वी0वी0 पैट की संख्या 314/राजनगर विधानसभा मंे बी0यू0 की संख्या 662,सी0यू0 की संख्या 331,वी0वी0पैट की संख्या 331/झंझारपुर विधानसभा मंे बी0यू0 की संख्या 640,सी0यू0 की संख्या 320,वी0वी0 पैट की संख्या 320/फुलपरास विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 646,सी0यू0 की संख्या 323,वी0वी0 पैट की संख्या 323/लौकहा विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 684, सी0यू0 की संख्या 342, वी0वी0 पैट की संख्या 342 है। जिसमें कुल मिलाकर बी0यू की संख्या 3858 एवं सी0यू0 की संख्या 1929 तथा वी0वी0 पैट0 1929 की संख्या में द्वितीय रैंडमाईजेषन में प्रयोग किया गया। अभ्यर्थी की उपस्थिति में ई0वी0एम0 के द्वितीय रैंडमाईजेषन जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र, मधुबनी के सहयोग से ई0सी0आई0 के साॅफ्टवेयर ई0वी0एम0 प्रबंधन प्रणाली के द्वारा किया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा रैंडमाईजेषन से पूर्व इसके दिषा-निर्देषों से सभी उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा के EVM का किया गया द्वितीय रैंडमाईजेशन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें