छिंदवाडा, 09 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने आज क्रमश: छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दोपहर करीब पौने 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। पूर्व विधायक दीपक सक्सेना समेत चार लोग उनके साथ प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। वहीं श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय सीट के लिए दोपहर करीब 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री नकुलनाथ के प्रस्तावकों के तौर पर पूर्व विधायक जतन उइके समेत चार अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री कमलनाथ की पत्नी और पूर्व सांसद अलका नाथ भी मौजूद थीं। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से छह सीटों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का आज अंतिम दिन है। छिंदवाड़ा के अलावा शहडोल (अजजा), मंडला (अजजा), सीधी, जबलपुर और बालाघाट संसदीय सीट के लिए आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में कल से नामांकनपत्रों की जांच होगी और फिर नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ 17 दिसंबर को ग्रहण की थी। नियमों के अनुरूप छह माह के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है। इसके मद्देनजर छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने त्यागपत्र दे दिया था और निर्वाचन आयोग ने यहां पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया
Tags
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें