मधुबनी : पूर्व सांसद समेत कई राजद नेताओं ने दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

मधुबनी : पूर्व सांसद समेत कई राजद नेताओं ने दिया इस्तीफा

mangni-lal-mandal-resign
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में राजद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के कई राजद कार्यकर्ता इस्तीफा से दुखी।  बिहार में महागठबंधन के अगुवा राष्ट्रीय जनता दल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही।  पार्टी के एक पूर्व सांसद समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजद से त्यागपत्र दे देने से झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ता दुखी है। कार्यकर्ताओं कहना है कि चुनाव करीब है और ईस समय पार्टी के बड़े नेताओं का इस्तीफा देना पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि  लोकसभा चुनाव से पहले उतार-चढ़ाव भरे इन संकेतों से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, राजद में इस उठा-पटक के पीछे सीट बंटवारा ही प्रमुख वजह है।  गुरुवार को राजद उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम बदन राय सहित कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने टिकट बंटवारे में अति पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। मंडल और राय के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.पी. सिंह राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। संवाददाता द्वारा राजद छोडने का कारण पूछने पर मंगनी लाल मंडल ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि झंझारपुर लोकसभा में एक अनपढ़ व बलात्कारी को पैसे के बल पर टिकट दिया है जो बिलकुल गलत है,"राजद सामाजिक न्याय के सिद्घांतों पर चलने वाली पार्टी थी, लेकिन इस बार के टिकट बंटवारे में हुई धांधली ने पार्टी के पाखंड को उजागर कर दिया है। राजद के महागठबंधन से ज्यादा राजग में अतिपिछड़े वर्ग के नेताओं को तरजीह देते हुए उस वर्ग से आने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है।" उन्होंने कहा, "मुझे भ्रम था कि सामाजिक न्याय की बात करनेवाली एकमात्र पार्टी राजद ही है,  परंतु मेरा यह भ्रम टूट गया।

कोई टिप्पणी नहीं: